Breaking News

कौन सा फूल किस देवता को चढ़ता है ?

पूजा के दौरान देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए हम बहुत-सी ऐसी चीजें अर्पित करते हैं, जो उन्हें प्रिय होती हैं. इन्हीं में से एक हैं फूल.

हिंदू धर्म में फूलों का विशेष महत्व है. अत्यंत पवित्र होने के कारण इन्हें पूजा के दौरान देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है. हर फूल का अपना अलग महत्व होता है. आइए जानते हैं फूल के महत्व और उसके चढ़ाने की विधि के बारे में.

गुलाब के फूल- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुलाब के फूल रिश्तों में मजबूती प्रदान करने का काम करते हैं. ये फूल रिश्तों पर सीधा असर डालते हैं. ज्योतिष में लाल गुलाब का संबंध मंगल और इसकी खुशबू का संबंध शुक्र ग्रह से बताया गया है. लाल गुलाब का इस्तेमाल करने से प्रेम, आकर्षण, आत्मविश्वास, विवाह और रिश्तों का वरदान मिलता है. मान्यता है कि नियमित रूप से मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल अर्पित करने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.

गेंदे के फूल- गेंदे के फूलों का इस्तेमाल भगवान को अर्पित करने में सबसे ज्यादा किया जाता है. गेंदे के फूल का संबंध बृहस्पति से होता है. जहां ये आकर्षक लगते हैं वहीं मंदिर में इनके इस्तेमाल से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि गेंदे के फूल की माला नियमित रूप से भगवान विष्णु को अर्पित करने से संतान संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

गुड़हल के फूल- गुड़हल का फूल देवी की आराधना के लिए सर्वोत्तम है. गुड़हल का फूल देवी और सूर्य देव की आराधना में विशेष महत्व रखता है. शत्रुओं और विरोधियों से राहत पाने के लिए देवी को नियमित एक गुड़हल अर्पित करना चाहिए. शारीरिक समस्या या रोगों से छुटकारा पाने के लिए सूर्य देव को अर्घ्य देते समय जल में गुड़हल का फूल अवश्य डालें. इससे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है.

कमल के फूल- कमल का फूल शुभ आगमन का प्रतीक माना गया है. शुद्ध रूप से ये दैवीय और आध्यात्मिक फूल माना गया है. कमल के फूला का संबंध नौ ग्रहों से है. बता दें कि सफेद रंग के कमल को सबसे पवित्र और श्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है कि भगवान कृष्ण को किसी भी एकादशी पर दो कमल के फूल अर्पित करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है. वहीं, मां लक्ष्मी को अगर 27 दिन तक लगातार एक कमल का फूल अर्पित किया जाए, तो अखंड राज्य सुख की प्राप्ति होती है.

कनेर का पुष्प : भगवान विष्णु और भगवान शिव को चढ़ा सकते हैं।

आक का फूल
आमतौर पर आक का फूल सफेद होता है। लेकिन आपको बता दें कि आक का फूल नीले रंग का भी होता है जो, शनिदेव को चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। आक के फूल को मदार का फूल भी कहा जाता है। आक के फूल को भी शनिदेव के चरणों पर चढ़ाएं। इससे भी आपको शुभ फल मिलेगा।

शमी के फूल
ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव को शमी के फूल अत्यंत प्रिय हैं. भगवान शिव को पूजा में शमी के फूल चढ़ाने से वो अत्यधिक प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी प्रकार के संकटों को दूर करते हैं. शमी का पौधा आपको शनि के प्रकोपों से भी बचाता है

पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक और सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है. हिन्दू धर्म में इस वृक्ष का बहुत महत्व माना जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि पारिजात को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है

चंपा और अशोक के पुष्प यदि पितरों को अर्पण किया जाएँ तो हमारे पितृ प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद देते हैं

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      bharat-bhushan

      भारत भूषण

      सितारा भी कभी इतनी गर्दिश में पड़ गया था कि उन्हें अपना गुजारा चलाने के …