मेरी चिंता करने वाला,
हम सबका रखवाला,
खाटु में बैठा है, खाटु में बैठा है ॥
खाटु के कण कण में, रहते है बाबा श्याम,
हम खाटु जाकर के, करते है इन्हें प्रणाम,
मेरे संग चलने वाला, हम सबका रखवाला,
खाटु में बैठा है, खाटु में बैठा है ॥
अब श्याम की यादों में, मेरे आँसु बहते है,
हम श्याम के प्रेमी है, ये शान से कहते है,
मेरा श्याम है दिलवाला, हम सबका रखवाला,
खाटु में बैठा है, खाटु में बैठा है ॥
मैं जब भी बुलाऊँगा ये दौड़ा आएगा,
विश्वास मेरा है ये रुक नही पायेगा,
सुनले ओ गोपाला भक्तों रखवाला,
खाटु में बैठा है, खाटु में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
हम सबका रखवाला,
खाटु में बैठा है, खाटु में बैठा है………………..
Translate in English
My caregiver,
Keeper of all of us,
Sitting in bed, sitting in bed
Baba Shyam lives in every particle of khatu,
we go to khatu, we salute him,
the one who walks with me, the keeper of all of us,
is sitting in khatu, is sitting in khatu is
Now in the memory of Shyam, my tears flow,
We are lovers of Shyam, it is said with pride,
My Shyam is the keeper of all of us,
Sitting in Khatu, Khatu
Whenever I call, he will come running,
Faith is mine, he will not be able to stop,
Sunle O Gopala devotees caretaker,
Sitting in khatu, sitting in khatu,
Worrying about me The one,
Keeper of all of us,
Sitting in bed, sitting in cot……….