Breaking News

कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी है


दिल की बात बता रहू तुझको ओ मेरे श्याम
इक झलक जो पा लू तेरी मुझको मिले आराम
तेरी महोबत को नया अंजाम देनी की तयारी है
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी है

रंग गई तेरे रंग में मैं तो होगी कान्हा तेरी
तूम भी अपना मान लो मुझको ये अरमान है मेरी
कह दूंगी मैं सब से की मेरे बांके बिहारी है
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी है

अब तो तेरे बिना कही न चैन आये मुझको
अपने दिल के ये जज्बात बता रही हु तुझको
लग गई मुझको भी कान्हा नाम की बीमारी है,
कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी है…………..

  • Videos
  • Playlists
  • 358 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...