Breaking News

जानिए ज़िंदगी का सबसे बड़ा महत्व जो है हमारे पास

एक गांव में एक विदेशी यात्री आया। उस गांव के बारे में, उसने काफी कुछ सुन रखा था। उसने वहां काफी सुंदर जगह देखी। वहां के लोग विदेशी यात्रियों की काफी कुछ सहायता करते थे, लेकिन हर व्यक्ति पैसे की पीछे भागता था।

कोई भी व्यक्ति मनोरंजन के लिए कुछ भी नहीं करते। न ही वो हंसते, न ही लोगों से हास्य रस में बातचीत करते। यह देखकर विदेशी यात्री को दुःख हुआ। उसने सोचा क्यों ने इन्हें जीवन के आनंद लेने की कला सिखाई जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए उसने उस गांव में एक कला प्रदर्शनी लगवाई। दूर-दूर से लोग देखने के लिए वहां पहुंचे।

उसने उस प्रदर्शनी में एक आईना भी लगवाया। सभी ग्रामीण उसमें अपने चेहरे को देखते और हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते। प्रदर्शनी के आखिरी दिन उस विदेशी यात्री ने सभी को बुलाया। उसने सभी से पूछा आपको यह प्रदर्शनी में क्या खास लगा। सभी ने लगभग एक समान ही उत्तर दिया। सभी ने कहा उन्‍होंने पहली बार दिल खोलकर हंसा।

तब उस विदेशी यात्री ने कहा, ‘मेहनत जीवन का अंग है। पैसा जरूरत, लेकिन हंसना जिंदगी का सबसे बड़ा महत्व।’ लगातार चलते रहने से आदमी टूट जाता है। इसलिए जीवन में मनोरंजन होना बहुत जरूरी है।

Hindi to English

A foreign passenger came to a village. Regarding that village, he had listened a lot. He saw a beautiful place there. The people there used to do a lot of foreign travelers, but every person ran behind the money.

Nobody does anything for fun. Neither do they laugh, nor do people talk with humor. Seeing this, the foreign traveler was sad. He thought why he should teach them the art of enjoying life. Keeping this in mind, he took an art exhibition in that village. People traveled from far and wide to see them there.

He also put a mirror in that exhibition. All the villagers have seen their face in it and swans and swept away. On the last day of the exhibition the foreign traveler called everyone. He asked everyone what you liked in this exhibition. Everyone answered almost the same. Everyone said they laugh at heart for the first time.

Then the foreign traveler said, ‘Hard work is part of life. Money is needed, but laugh is the biggest importance of life. The man breaks after continuing to walk. Therefore it is very important to be entertained in life.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....