Breaking News

कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे


कृपा का रखना सर पे मेरे हाथ सांवरे
होती रहे यूँ ही ये मुलाकात सांवरे
कृपा का रखना………………..

जबसे मिला तेरा दरबार होती नहीं कोई दरकार
जो चहुँ वो मिल जाता ऐसा मिला मुझको दाता
होती रहे तेरी ये करामात सांवरे
कृपा का रखना………………..

याद मुझे वो दिन आते गम की सुबह और रातें
गैरों की क्या बात करूँ मेरे मुझको छल जाते
तेरी दया से अब ना मिले घात सांवरे
कृपा का रखना………………..

परिवार ये मेरा चलता है कृपा से तेरी पलता है
हर ग्यारस खाटू आकर प्यार जो तेरा मिलता है
दिल की करूँ सदा तुझसे बात सांवरे
कृपा का रखना………………..

शुकर करूँ तेरा हर क्षण बाबा रखना अपनी शरण
दास रहे ये रसिक तेरा ऐसा करना श्याम जातां
गौरी करे भजन तेरा दिन रात सांवरे
कृपा का रखना…………

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...