Breaking News

कुंडली

क्या करें बेटा कुछ समझ नहीं आ रहा ?”
विनोद की माँ ने सामने बैठे अपने बेटे से बड़े चिंतित स्वर में पूछा ।फिर कुछ हल ना निकल पाने की स्थिति में बेटे से ही बोलीं ,
“अब तू ही बता कोई रास्ता ।तूने ही इतनी जल्दीबाज़ी की शादी करने के लिए ।”
“ मुझे क्या पता था ,नेहा के माँ बाप फूटी कौड़ी भी नही देंगे ,जब इतने बढ़िया स्कूल में पढ़ा रहे थे खर्चा उठा रहे थे तो मुझे लगा सूखे में तो नहीं निबटायेंगे “
“ हाँ बेटा उन्होंने तो बोल दिया की हमने बच्चियों की शिक्षा में ही सारा पैसा लगा दिया “
अरे माँ याद आया आप जब शादी के लिए पंडित जी से बात कर रही थीं तो उन्होंने कहा था मैं मांगलिक हूँ और मांगलिक से ही शादी होनी चाहिए अब आप नेहा के पापा को कह दो वो मांगलिक है मैं नहीं ,इसलिए ये शादी नहीं हो सकती “
एक कुटिल मुस्कान मनगढ़ंत कहानी गढ़ रही थी ।
“ विनोद ,अब सब तय हो गया प्लीज़ ,ये शादी मत रोको ,हमारा तीन साल का रिश्ता तो याद करो “
“लेकिन उसे याद करने के लिए ज़िंदा रहना भी ज़रूरी है ।पंडित जी ने बताया तुम्हारा मंगल मेरे जीवन पर भारी है “
“ देखो नेहा मुझे भूल जाओ “
“ एक बार किसी दूसरे पंडित को दिखा ले विनोद शायद ….”
ये शब्द नेहा के गले में ही अटक गए ।

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..