Breaking News

राजा की तीन सीखें-

बहुत समय पहले की बात है, सुदूर दक्षिण में किसी प्रतापी राजा का राज्य था . राजा के तीन पुत्र थे, एक दिन राजा के मन में आया कि पुत्रों को को कुछ ऐसी शिक्षा दी जाये कि समय आने पर वो राज-काज सम्भाल सकें. इसी विचार के साथ राजा ने सभी पुत्रों को दरबार में बुलाया और बोला, “ पुत्रों, हमारे राज्य में नाशपाती का कोई वृक्ष नहीं है, मैं चाहता हूँ तुम सब चार-चार महीने के अंतराल पर इस वृक्ष की तलाश में जाओ और पता लगाओ कि वो कैसा होता है ?” राजा की आज्ञा पा कर तीनो पुत्र बारी-बारी से गए और वापस लौट आये .

सभी पुत्रों के लौट आने पर राजा ने पुनः सभी को दरबार में बुलाया और उस पेड़ के बारे में बताने को कहा।

पहला पुत्र बोला, “ पिताजी वह पेड़ तो बिलकुल टेढ़ा – मेढ़ा, और सूखा हुआ था .”

“ नहीं -नहीं वो तो बिलकुल हरा –भरा था, लेकिन शायद उसमे कुछ कमी थी क्योंकि उसपर एक भी फल नहीं लगा था .”, दुसरे पुत्र ने पहले को बीच में ही रोकते हुए कहा .

फिर तीसरा पुत्र बोला, “ भैया, लगता है आप भी कोई गलत पेड़ देख आये क्योंकि मैंने सचमुच नाशपाती का पेड़ देखा, वो बहुत ही शानदार था और फलों से लदा पड़ा था .”

और तीनो पुत्र अपनी -अपनी बात को लेकर आपस में विवाद करने लगे कि तभी राजा अपने सिंघासन से उठे और बोले, “ पुत्रों, तुम्हे आपस में बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है, दरअसल तुम तीनो ही वृक्ष का सही वर्णन कर रहे हो . मैंने जानबूझ कर तुम्हे अलग- अलग मौसम में वृक्ष खोजने भेजा था और तुमने जो देखा वो उस मौसम के अनुसार था.

मैं चाहता हूँ कि इस अनुभव के आधार पर तुम तीन बातों को गाँठ बाँध लो :

पहली, किसी चीज के बारे में सही और पूर्ण जानकारी चाहिए तो तुम्हे उसे लम्बे समय तक देखना-परखना चाहिए . फिर चाहे वो कोई विषय हो,वस्तु हो या फिर कोई व्यक्ति ही क्यों न हो ।

दूसरी, हर मौसम एक सा नहीं होता, जिस प्रकार वृक्ष मौसम के अनुसार सूखता, हरा-भरा या फलों से लदा रहता है उसी प्रकार मनुषय के जीवन में भी उतार चढाव आते रहते हैं, अतः अगर तुम कभी भी बुरे दौर से गुजर रहे हो तो अपनी हिम्मत और धैर्य बनाये रखो, समय अवश्य बदलता है।

और तीसरी बात, अपनी बात को ही सही मान कर उस पर अड़े मत रहो, अपना दिमाग खोलो, और दूसरों के विचारों को भी जानो। यह संसार ज्ञान से भरा पड़ा है, चाह कर भी तुम अकेले सारा ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते, इसलिए भ्रम की स्थिति में किसी ज्ञानी व्यक्ति से सलाह लेने में संकोच मत करो। “

Hindi to English

It was a long time ago, in the far south there was a kingdom of a glorious King. The king had three sons, one day came to the king’s mind that sons should be given some such education that they can handle the affairs when the time comes. With this thought, the king called all the sons in court and said, “Son, there is no tree of pear in our state, I want you all go in search of this tree at the interval of four to four months and find out that What happens to her? “After getting the order of the king, the three sons went alternately and returned.

On the return of all the sons, the king again called everyone in the court and asked to tell about that tree.

The first son said, “Father, that tree was totally rotten and rusty, and it was dry.”

“No, he was totally green, but perhaps there was some lacking because he did not get any fruit on it.” The second son stopped the first and said, interrupting the middle.

Then the third son said, “Brother, it seems you also came to see a wrong tree because I really saw the pear tree, it was very luxurious and had been fought with fruit.”
And the three sons began to dispute about their own matter – the king stood up from his throne and said, “Son, there is no need for you to argue among yourselves, in fact you are describing the three trees fairly. I deliberately sent you to find trees in different seasons and what you saw was according to that season.

I want you to kneel three things on the basis of this experience:

First, if you want accurate and complete information about something, you should check it for a long time. Whether it is a subject, whether it be an object or a person.

Secondly, every season is not like the same, as the tree is dry, green or fruit-fed according to the weather, in the same way, there are ups and downs in the life of man, so if you are going through a bad phase So keep your courage and patience, the time will change.

And thirdly, do not stare at your point of view as well, open your mind, and know the thoughts of others. This world is full of knowledge, you can not earn all the knowledge alone, even if you want it, so do not be afraid to seek advice from some wise person in the state of confusion. “

Check Also

He lent five hundred rupees to Seth for the marriage of his daughter.

जीवन की कठिनाइयों और सम्मान की खोज

इस कहानी में किसान और मजदूर के बीच आत्मीयता और सम्मान के महत्व को प्रकट किया गया है। एक आम बाजार के माध्यम से उनकी आर्थिक संघर्ष को दिखाया...