Breaking News

माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं…

माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ,
सौगन्ध, शपथ लेकर हम सब अपना निश्चय दुहराते हैं ॥

शिक्षा मानव की पूँजी है, व्यक्तित्व इसी से बनता है ,
विद्या मन्दिर में आकर हम सब जीवन सफल बनाते हैं ॥

माँ-बाप, सखा परिवार सभी , संसार चक्र के पोषक हैं ,
हम बालक नत-मस्तक होकर उनका अहसान जताते हैं॥

माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं,
शिक्षक समाज का दर्पण है निर्माण राष्ट्र का करता है ॥
शत – शत प्रणाम, गुरु नमस्कार आशीष आपका पाते हैं ,
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ॥

क्या धर्म, जाति क्या वर्ण सभी ये तो समाज की रचना है ,
हम मानव है केवल मानव, बच्चे भगवान कहाते हैं ॥
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ,

भारत में हमने जन्म लिया, भारत ही धर्म हमारा है ॥
तन, मन, धन सब न्यौछावर कर हम ‘वन्देमातरम्‌’ गाते हैं ,
माँ सरस्वती के चरणों में हम अपना शीष झुकाते हैं ॥

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी