Breaking News

महाराज जुधिष्ठिर और भीम

यह कहानी है महाभारत की समय की। महारज जुधिष्ठिर बहुत बड़े धर्मात्मा थे। जो भी उनके पास कुछ मांगने आता था वह उसकी इच्छा जरूर पूरी करते थे। एक दिन एक ब्राह्मण उनकी बेटी के शादी के लिए उनसे कुछ आर्थिक सहायता लेने आया। उनसे धन मांगने के लिए आया। जुधिष्ठिर महाराज उस दिन बहुत व्यस्त थे। उन्होंने ब्राह्मण से कहा, “मैं आपकी मदद जरूर करूँगा। लेकिन आप कल आना क्यूंकि आज मैं बहुत व्यस्त हूँ।”

वह ब्राह्मण उदास होकर महल से निकला। रास्ते में उनकी मुलाकात भीम से हुई। भीम ने उस ब्राह्मण से कहा, “आप ऐसे उदास होकर महल से क्यों जा रहे है? क्यूंकि जो भी कोई हमारे महल में आता है वह हमेशा खुश होकर ही जाता है। तुम इतने उदास होकर क्यों लौट रहे हो?” तो उस ब्राह्मण ने कहा, “मुझे अपनी बेटी के शादी के लिए कुछ पैसे की जरुरत थी। लेकिन महाराज जुधिष्ठिर ने कहा, “आज मैं बहुत व्यस्त हूँ आप कल आना मैं आपकी मदद जरूर करूँगा।”

भीम ने जब उस ब्राह्मण की बात सुनी तो उसने सारे शहर में ढिंढोरा पिटवा दिया की मेरे बड़े भ्राता महाराज जुधिष्ठिर ने काल पर विजय प्राप्त कर ली है। थोड़ी देर में यह बात महाराज जुधिष्ठिर को भी पता चली। उन्होंने भीम को महल में बुलाया और पूछा, “तुमने सारे शहर में यह कैसा ढिंढोरा पिटवाया है? की मैंने काल पर विजय प्राप्त कर ली है। क्यों तुम ऐसी अक्वाहे फैला रहे हो?” तो भीम ने कहा, “आज आपसे एक ब्राह्मण सहायता मांगने के लिए आया था। लेकिन आपने उनसे कहा की कल आना। इसका मतलब आपको पक्का पता है की आप कल तक जीवित रहेंगे। और यह ब्राह्मण भी जीवित रहेगा। और कल तक आपके पास राज्य भी रहेगा, धन बी रहेगा। तो मतलब यही निकलता है की आपने काल पर विजय प्राप्त कर ली है।”

भीम की इस बात को सुनकर महारज जुधिष्ठिर को अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्होंने उसी समय उस ब्राह्मण को बुलाया और उसकी बेटी के शादी के लिए उसे बहुत सारा धन दान में दिया।

कहानी तो छोटी से है लेकिन इसमें शिक्षा बहुत बड़ी छुपी हुई है की जिंदगी के जो भी जरुरी काम है उन्हें हमे कल पर कभी नहीं डालना चाहिए। और जो लोग कहते है की हम यह काम कल से करेंगे वह लोग उस काम को कभी नहीं करते। उनका कल कभी नहीं आता। लेकिन जो लोग यह थान लेते है की हम इस काम को आज से ही शुरू करेंगे, अब से ही शुरू करेंगे वही लोग जिंदगी में कुछ हासिल कर पाते है। वही लोग हर काम में सफल हो पाते है।

English Translation

This is the story of the time of Mahabharata. Maharaj Judhishthira was a very devout man. Whoever came to ask for something, they would fulfill his wish. One day a Brahmin came to get some financial help from his daughter for her wedding. Came to ask for money from them. Judhishthira Maharaj was very busy that day. He told the Brahmin, “I will definitely help you.” But you come tomorrow because today I am very busy. ”

The Brahmin left the palace after becoming depressed. On the way, he met Bhima. Bhima said to that Brahmin, “Why are you leaving the palace in such a sad state? Because whoever comes to our palace always goes happy only. Why are you returning after being so depressed? ” So the Brahmin said, “I needed some money for my daughter’s wedding. But Maharaja Judhishthira said, “Today I am very busy, you will come tomorrow and I will definitely help you.”

When Bhima listened to that Brahmin, he beat the whole city by saying that my great brother Maharaja Judhishthira had conquered Kaal. In a short time this thing was also known to Maharaj Judhishthira. He called Bhima to the palace and asked, “What kind of drummer have you beaten all over the city?” That I have conquered Kaal. Why are you spreading such words? ” So Bhima said, “Today a Brahmin came to ask you for help. But you told them to come tomorrow. This means that you know for sure that you will survive till tomorrow. And this Brahmin will also live. And till tomorrow you will also have a kingdom, money will remain. So it means that you have conquered Kaal. ”

On hearing this, Bhima realized his mistake. At the same time, he called the Brahmin and donated a lot of money for his daughter’s marriage.

The story is small but education is hidden in it that whatever is the essential work of life, we should never put it on tomorrow. And those who say that we will do this work from tomorrow, they never do that work. They never come tomorrow. But those people who take the view that we will start this work from today, will start from now only those people are able to achieve something in life. The same people are able to succeed in every task.

Check Also

pakshi-budiyaa

बेजुबान रिश्ता

आँगन को सुखद बनाने वाली सरिता जी ने अपने खराब अमरूद के पेड़ की सेवा करते हुए प्यार से बच्चों को पाला, जिससे उन्हें ना सिर्फ खुशी मिली, बल्कि एक दिन उस पेड़ ने उनकी जान बचाई। इस दिलचस्प कहानी में रिश्तों की महत्वपूर्णता को छूने का संदेश है।