Breaking News

मैं तो शोर मचा के कहू मेरा संवारा है मेरा दिल दार


वृन्दावन जाने को दिल बेकरार संवारे सलोने से हो गया है प्यार
चाहे ये जमाना करे ये प्यार मैं तो शोर मचा के कहू मेरा संवारा है मेरा दिल दार,

मेरी आँखों आगे आये मेरा संवारा बड़ा प्यारा लगे मुझे संवारा
ना रहे कण्ट्रोल में दिल कहे वृन्दावन चल मेरे यार,
मैं तो शोर मचा के कहू मेरा संवारा है मेरा दिल दार,

मेरा श्याम खाए पेडे बड़े चाव से
खिलता हु मैं श्याम को बड़े भाव से
मैं तो झूम झूम नाचू जब हो जाता दीदार,
मैं तो शोर मचा के कहू मेरा संवारा है मेरा दिल दार,

हो मुझे संवारे का चडा ऐसा ये सरुर,
न रोको मैंने वृन्दावन जाना है जरुर
कशोरी दास क्यों फिकर करे मेरा संवारे की चले सरकार
मैं तो शोर मचा के कहू मेरा संवारा है मेरा दिल दार……..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...