Breaking News

मैं तो सांवरिया की हो ली रे

नन्द लाला ने बरसाने में खेली ऐसी होली रे
मैं तो सांवरिया की हो ली रे……

तन मन चोला साडी चुनर भीग गई मेरी झोली रे
मैं तो सांवरिया की हो ली रे…..

गालन पे मेरे रंग लगाये के तिर्शे तिर्शे नैन चलाए के
केह गयो मीठी बोली रे
मैं तो सांवरिया की हो ली रे…..

जीवन के सब राज बदल गए सोते सोते भाग बदल गए
किस्मत मेरी खोली रे
मैं तो सांवरिया की हो ली रे……

बरसाने की नार नवेली क्या करती रेह गई अकेली
मोके संग सखा की टोली रे
मैं तो सांवरिया की हो ली रे….

दया नन्द मेरे मन बसिया ने
होली के या रंग रसिया ने मेरे दी की कुण्डी खोली रे
मैं तो सांवरिया की हो ली रे…………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....