Breaking News

मैया सुनलो शिकायत हमारी


मैया सुनलो शिकायत हमारी, जो बताने के काबिल नहीं है…-2

जो देता है दर्द दिलों को वो दिखाने के काबिल नहीं हैं…….

मैया पहली शिकायत हमारी, बागों में मिले थे मुरारी,
उसने मारी जो नैन कटारी, मेरे हाथों से छूट गई डारी,
मैया सुनलो शिकायत हमारी….

मैया दूसरी शिकायत हमारी, पनघट पे मिले थे मुरारी,
उसने फोड़ी जो मटकी हमारी, वो उठाने के काबिल नहीं है,
मैया सुनलो शिकायत हमारी….

मैया तीसरी शिकायत हमारी, गलियों में मिले थे मुरारी,
उसने फाड़ी जो चुनरी हमारी, जो ओढ़ने के काबिल ना रही,
मैया सुनलो शिकायत हमारी….

मैया चौथी शिकायत हमारी, महलो में मिले थे मुरारी,
पकड़ी कलाई जो हमारी जो बताने के काबिल रही ना,
मैया सुनलो शिकायत हमारी….

मैया पाँचवीं शिकायत हमारी, सत्संग में मिले थे मुरारी,
उसने फोड़ी जो ढोलक हमारी, जो बजाने के काबिल ना रही……….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....