Breaking News

ऐसे बनाएं जिंदगी को ओर बेहतर

ऐसे बनाएं जिंदगी को ओर बेहतर

सदानंद स्वामी श्रद्धानंद के शिष्य थे। उन्होंने काफी मेहनत से ज्ञान प्राप्त किया था। लेकिन उन्हें अपने ज्ञान पर अहंकार हो गया। यह उनके व्यवहार में भी दिखाई देने लगा। वह हर किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करते। यहां तक कि वह अपने साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे अपने मित्रों से भी दूरी बनाकर रहने लगे।

यह बात स्वामी श्रद्धानंद जी तक भी पहुंची। लेकिन एक दिन स्वामी श्रद्धानंद सामने से गुजरे तो सदानंद ने उन्हें भी अनदेखा कर दिया और उनका अभिवादन तक नहीं किया।

स्वामी श्रद्धानंद जी समझ गए कि इन्हें अहंकार ने पूरी तरह जकड़ लिया है और इनका अहंकार तोड़ना आवश्यक हो गया है। उन्होंने उसी समय सदानंद को टोकते हुए उन्हें अगले दिन अपने साथ घूमने जाने के लिए तैयार कर लिया।

अगली सुबह स्वामी श्रद्धानंद जी उन्हें वन में एक झरने के पास ले गए और पूछा, ज़रा बताओ तुम सामने क्या देख रहे हो? सदानंद ने कहा, गुरु जी पानी ऊपर से नीचे बह रहा है।

और गिरकर फिर दोगुने वेग से ऊंचा उठ रहा है। स्वामी जी ने कहा, मैं तुम्हें यहां एक विशेष उद्देश्य से लाया था। जीवन में अगर ऊंचा उठकर आसमान छूना चाहते हो तो थोड़ा इस पानी की तरह झुकना होगा।

Hindi to English

Sadanand Swami was a disciple of Shraddhanand. He had acquired knowledge from a lot of hard work. But they became arrogant on their knowledge. It started to appear in their behavior too. He tries to humiliate everyone. Even he started living apart from his friends studying with him.

This thing also reached Swami Shraddhanand ji. But one day Swami Shraddhanand passed through the front, Sadanand ignored them and even did not greet them.

Swami Shraddhanand ji understood that the ego has completely captured them and it has become necessary to break their ego. At the same time, he sharpened Sadanand and prepared him to go with him the next day.

Next morning Swami Shraddhanand Ji took them to a waterfalls in the forest and asked, tell me what are you looking at? Sadanand said, Guru Ji is flowing down from the water.

And falling again, it is rising higher than double velocity. Swamiji said, I brought you here with a special purpose. If you want to touch the sky high in the sky then you will have to bow down like this water.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..