Breaking News

परमपिता परमात्मा पर विश्वास बनाये रक्खो

एक आदमी की नई नई शादी हुई और वो अपनी पत्नि के साथ वापिस आ रहे थे! रास्ते में वो दोनों एक बडी झील को नाव के द्वारा पार कर रहे थे, तभी अचानक एक भयंकर तूफ़ान आ गया ! वो आदमी वीर था लेकिन औरत बहुत डरी हुई थी क्योंकि हालात बिल्कुल खराब थे!  नाव बहुत छोटी थी और तूफ़ान वास्तव में भयंकर था और दोनों किसी भी समय डूब सकते थे!
लेकिन वो आदमी चुपचाप, निश्चल और शान्त बैठा था जैसे कि कुछ नहीं होने वाला हो! औरत डर के मारे कांप रही थी और
वो बोली “क्या तुम्हें डर नहीं लग रहा” ये हमारे जीवन का आखरी क्षण हो सकता है! ऐसा नहीं लगता कि हम दूसरे किनारे पर
कभी  पहुंच भी पायेंगे! अब तो कोई चमत्कार ही हमें बचा सकता है वर्ना हमारी मौत निश्चित है! क्या तुम्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा?  कहीं तुम पागल वागल या पत्तथर वत्तथर तो नहीं हो?
वो आदमी खूब हँसा और एकाएक उसने म्यान से तलवार निकाल ली? औरत अब और परेशान हो गई कि वो क्या कर रहा था? तब वो उस नग्गी तलवार को उस औरत की गर्दन के पास ले आया, इतना पास कि उसकी गर्दन और तलवार के बीच बिल्कुल कम फर्क बचा था क्योंकि तलवार लगभग उसकी गर्दन को छू रही थी!
वो अपनी पत्नि से बोल “क्या तुम्हें डर लग रहा ह”?
पत्नि खूब हँसी और बोली “जब तलवार तुम्हारे हाथ में है तो मुझे क्या डर”? मैं जानती हुँ कि तुम मुझे बहुत प्यार करते हो !
उसने तलवार वापिस मयान में डाल दी और बोला कि “यही मेरा जवाब है” ! मैं जनता हुँ कि भगवान मुझे बहुत प्यार करता है और ये तूफ़ान उसके हाथ में है ! इसलिए जो भी होगा अच्छा ही होगा ! अगर हम बच गये तो भी अच्छा और अगर नहीं बचे
तो भी अच्छा, क्योंकि सब कुछ उस परमातमा के हाथ में है और वो कभी कुछ भी गलत नहीं कर सकता ! वो जो भी करेगा हमारे भले के लिए करेगा ।

शिक्षा :- विश्वास बनाये रक्खो!
“व्यक्ति को हमेशा उस परमपिता परमात्मा पर विश्वास रखना चाहिये जो हमारे पूरे जीवन को बदल सकता है।”!.

Check Also

ghar-se-bhagi-laadki

कम्पार्टमेंट

उसने अपने बैग से एक फोन निकाला, वह नया सिम कार्ड उसमें डालना चाहती थी। लेकिन सिम स्लॉट खोलने के लिए पिन की जरूरत पड़ती है, जो उसके पास नहीं थी। मैंने हाँ में गर्दन हिलाई और अपने क्रॉस बैग से पिन निकालकर लड़की को दे दी। लड़की ने थैंक्स कहते हुए पिन ले ली और सिम डालकर पिन मुझे वापिस कर दी