Breaking News

मन की पवित्रता

किसी भी प्रकार की साधना की सफलता के लिए शास्त्रों में मन को शुद्ध-पवित्र, छल-छद्म से रहित बनाने पर जोर दिया गया है। महर्षि पतंजलि कहते हैं,

अपने मन को किसी भी प्रकार के राग -द्वेषों से, तेरा-मेरा की भावना से मुक्तकर उसे परमात्मा की ओर उन्मुख करना चाहिए। मन को भगवान् से जोड़ने का नाम ही योग है।’

परमहंस बाबा मुक्तानंद कहते हैं, ‘बालक का मन सर्वथा दोषरहित व निश्छल होता है। जैसे-जैसे वह बड़ा होता है, कुसंग के कारण उसका मन चंचल होने लगता है तथा उसमें अनेक दोष आ जाते हैं।

सभी दुर्गुण हमारे मन के असंयमित और चंचल होने के कारण अंदर से उपजते हैं। वे कहीं बाहर से नहीं आते, इसलिए प्रतिदिन सत्संग, स्वाध्याय, साधना की आवश्यकता होती है। निरंतर सत्संग-स्वाध्याय से मन सद्विचारों से पवित्र बना रहता है।

बाबा आगे कहते हैं, ‘यदि मन को परमात्मा में रमाए रखने का अभ्यास हो जाए, तो वह हर पल, हर क्षण निश्छल बना रहता है। इसलिए परमात्मा को एक क्षण के लिए भी विस्मृत नहीं करना चाहिए।

संत रविदास जूते बनाते समय भी अपने मन को एकाग्रकर भगवान् की ओर लगाए रखते थे। अपने भक्तों को उपदेश देते हुए और हाथों से कार्य करते हुए भी मन को पवित्र बनाए रखने के लिए मुँह से भगवान् का नाम जपने की प्रेरणा दिया करते थे।

इसलिए उन्होंने चमड़ा भिगोने वाली कठौती में गंगा के दर्शन कराकर सभी को चमत्कृत कर दिया था-मन चंगा तो कठौती में गंगा।’ तुलसीदासजी ने भी लिखा-‘कर से कर्म करो विधि नाना, मन राखो जहां कृपा निधाना।’

English Translation

For the success of any kind of sadhna, emphasis has been laid on making the mind pure, pure, free from deceit and deceit in the scriptures. Maharishi Patanjali says,

One should free one’s mind from any kind of attachment-aversions, from the feeling of ‘tera-mine’ and turn it towards God. Yoga is the name of connecting the mind with God.

Paramhansa Baba Muktananda says, “The mind of a child is absolutely flawless and unblemished. As he grows up, his mind becomes restless due to misbehavior and many defects come in him.

All the bad qualities arise from within because of our mind being uncontrollable and fickle. They do not come from outside, so there is a need for daily satsang, self-study, sadhna. Through constant satsang-swadhyay, the mind remains pure with good thoughts.

Baba goes on to say, ‘If the mind is practiced to be engrossed in God, then it remains silent every moment, every moment. Therefore God should not be forgotten even for a moment.

Even while making shoes, Sant Ravidas used to concentrate his mind towards God. While preaching to his devotees and working with his hands, he used to inspire him to chant the name of the Lord with his mouth to keep the mind pure.

That is why he had mesmerized everyone by giving him a glimpse of the Ganges in a leather soaked pot – if the mind is healed, then the Ganges in the bowl. Tulsidasji also wrote – ‘Kar se karma vidhi nana, mind rakho jahan kripa nidhana.’

Check Also

baby-adoption

छोटी सी गुड़िया

एक मां ने अपनी नवजात बेटी को छोड़कर हॉस्पिटल में छोड़ दिया। उसके पति और बच्चे उसे लेने के लिए जाते हैं, लेकिन उन्हें नकारा जाता है।......