Breaking News

मत बांधो रे गठरिया अपजस की

मत बांधो रे गठरिया अपजस की,
अपजस की रे भाई अपजस की
मत बांधो रे गठरिया अपजस की

ये संसार बादल की छाया,
करो रे कमाई भाई हरी रस की
मत बांधो रे गठरिया अपजस की

जोर जवानी ढलक जायेगी ,
बाल अवस्था तेरी दिल दसकी
मत बांधो रे गठरिया अपजस की

धर्म दूत जब फांसी डारे,
खबर लेवे रे थारी नस नस की
मत बांधो रे गठरिया अपजस की

केहत कबीर सुनो रे साधो,
बात नही तेरे कोई बस की
मत बांधो रे गठरिया अपजस की……

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....