ये है सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन! एकसाथ खड़ी हो जाती हैं 44 ट्रेनें, क्या आपको पता है? कहां है
नई दिल्ली 26 जुलाई । ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म के चक्कर तो आपने भी लगाए होंगे. स्टेशन पहुंचने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यही आती है कि सारा सामान लेकर प्लेटफॉर्म तक कैसे पहुंचें.
इसकी संख्या 10 तक हो तो थोड़ी राहत रहती है, लेकिन देश का एक ऐसा स्टेशन है, जहां इतने प्लेटफॉर्म हैं कि पार करने में आपकी हालत खराब हो सकती है. कर्नाटक राज्य के हुबली रेलवे स्टेशन पर देश में सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म हैं, जहां एकसाथ 44 ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं. दूसरे नंबर पर 26 प्लेटफॉर्म के साथ हावड़ा जंक्शन का नाम आता है.
फिलहाल ये स्टेशन भारत में नहीं अमेरिका के एक शहर में स्थित है. खास बात है कि इस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म भी मौजूद हैं. यानी यह स्टेशन अपनी 2 खूबियों के कारण मशहूर है. अमेरिका में स्थित इस स्टेशन का निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच किया गया था. इस रेलवे स्टेशन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल- है दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन
दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल है. यह अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में स्थित है. इसका निर्माण उस दौर में हुआ, जब भारी भरकम मशीनें नहीं हुआ करती थीं. इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन को बनाने में दो साल से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूयॉर्क के इस रेलवे स्टेशन पर कुल 44 प्लेटफॉर्म हैं. यानी कुल 44 ट्रेनें एक साथ यहां खड़ी हो सकती हैं. इस स्टेशन पर रोजाना औसतन 660 मेट्रो नॉर्थ ट्रेन्स गुजरती हैं और 1,25,000 यात्री सफर करते हैं. इस रेलवे टर्मिनल में दो अंडरग्राउंड लेवल्स हैं. यहां 41 ट्रैक्स ऊपरी लेवल पर और 26 ट्रैक्स निचले लेवल पर हैं. यह स्टेशन 48 एकड़ जमीन पर बना हुआ है.
कई हॉलीवुड फिल्मों में नजर आता है ये स्टेशन
यहां एक सीक्रेट प्लेटफॉर्म भी है जो स्टेशन के ठीक बगल में बने वॉल्डोर्फ एस्टोरिया होटल के ठीक नीचे है. प्रेसिडेंट फ्रैंकलिन रूसवेल्ट होटल से सीधे इस खूफिया प्लेटफॉर्म पर व्हीलचेयर के सहारे उतरे थे जिससे वो जनता और मीडिया का सामना करने से बच सकें. हर साल स्टेशन से करीब 19 हजार चीजें खो जाती हैं और उनमें से करीब 60 फीसदी को प्रशासन द्वारा लौटा दिया जाता है. कई हॉलीवुड फिल्मों में इस खूबसूरत रेलवे स्टेशन को दिखाया जा चुका है. क्योंकि यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती है.
भारत में सबसे ज्यादा प्लेटफार्म वाला स्टेशन कौन सा है?
कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा रेलवे प्लेटफॉर्म्स हैं. इस स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफॉर्म हैं. वहीं यहां पर 26 पटरियों की रेलवे लाइन बिछी हुई है. अगर दूसरे नंबर के सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म वाले स्टेशन की बात करें तो वो भी बंगाल का ही एक रेलवे स्टेशन है.
सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म कहाँ है?
आज हम आपको देश उन रेलवे स्टेशनों के बारे में बताते हैं जहां सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा 23 प्लेटफार्म हैं. कोलकाता के सियालदह रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या 21 है.
पूरे विश्व में सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में स्थित ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल (Grand Central Terminal) रेलवे स्टेशन दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. इसका निर्माण साल 1903 से 1913 के बीच हुआ था. दुनिया के इस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन पर 44 प्लेटफॉर्म्स हैं.
भारत का सबसे बड़ा जंक्शन कौन सा है?
पश्चिम बंगाल का हावड़ा जंक्शन (Hawra Junction) देश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां कुल 23 प्लैटफॉर्म और 25 ट्रैक बने हुए हैं. देश में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की सूची में दूसरा स्टेशन भी पश्चिम बंगाल का ही है. देश का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन सियालदह है.
पूरे भारत में कितने रेलवे स्टेशन है?
भारत में रेलवे स्टेशनों की कुल संख्या 7,000 और 8,500 के बीच अनुमानित है। भारतीय रेलवे एक लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने के साथ दुनिया में चौथा सबसे बड़ा नियोक्ता है। सूची तस्वीर गैलरी निम्नानुसार है।
विश्व का सबसे लंबा प्लेटफार्म कौन है?
ये है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, लंबाई इतनी कि इलेक्ट्रिक इंजन वाली दो ट्रेन एकसाथ दौड़ लगा सकती हैं Indian Railway interesting facts: कर्नाटक का हुबली रेलवे प्लेटफॉर्म दुनिया का सबसे लंबा रेल प्लेटफॉर्म है. इसकी लंबाई 1507 मीटर है. इस प्लेटफॉर्म से एकसाथ दो ट्रेन विपरीत दिशा में रवाना हो सकती हैं.
भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
वहीं भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में है। इसका नाम पेनुमुरू रेलवे स्टेशन है। कहा जाता है कि इस स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म ही नहीं है।
विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है?
1830 में खोला गया, मैनचेस्टर में लिवरपूल रोड स्टेशन दुनिया का सबसे पुराना जीवित रेलवे टर्मिनस भवन है। 1836 में खोला गया, लंदन में स्पा रोड रेलवे स्टेशन शहर का पहला टर्मिनस था और दुनिया का पहला एलिवेटेड स्टेशन और टर्मिनस भी था।
रेलवे की एक दिन की कमाई कितनी है?
क्या आपको पता है कि इस काम के लिए रेलवे को कमाई कहां से होती है. भारतीय रेलवे रोजाना करीब 400 करोड़ की कमाई करती है.
ऐसा कौन सा रेलवे स्टेशन है जिसका कोई नाम नहीं है?
बांकुरा-मैसग्राम रेल लाइन पर स्थित यह स्टेशन दो गांवों रैना और रैनागढ़ के बीच में पड़ता है. रैना और रैनागढ़ के बीच में होना ही इसका नाम न होने की वजह है. ऐसा कहा जाता है कि इस स्टेशन को 2008 में तैयार किया गया था. उस समय इस स्टेशन का नाम रैनागढ़ रखा गया.
भारत में पहला रेलवे किसने शुरू किया था?
भारत में पहली ट्रेन बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे तक कब चली थी? 16 अप्रैल 1853 को भारत में पहली ट्रेन बम्बई (अब मुंबई) से ठाणे के लिए रवाना हुई। इसे लॉर्ड डलहौजी ने समर्पित किया था। ट्रेन में 14 डिब्बे हैं और इसे तीन भाप लोकोमोटिव इंजन अर्थात् साहिब, सिंध और सुल्तान द्वारा खींचा गया था।
सबसे सुंदर प्लेटफार्म कौन सा है?
चारबाग रेलवे स्टेशन
इन सुन्दर रेलवे स्टेशनों की सूची में सबसे पहले आता है लखनऊ का चारबाग़ रेलवे स्टेशन। चारबाग़ का हिंदी में मतलब ही है चार बगीचे। यह अंग्रेज़ों के समय की एक भव्य ईमारत है जो कि बाहर से जितनी विशाल अंदर से उतनी ही सुन्दर है।
भारत में 1 दिन में कितने लोग ट्रेन में सफर करते हैं?
रोजाना 13 हजार से ज्यादा ट्रेन भारत में चलती हैं। लगभग 8 करोड़ लोग ट्रेन से रोजाना सफर करते हैं।
रेलवे का पिता कौन है भारतीय रेलवे का पिता/जनक कौन है?
भारतीय रेलवे के जनक के रूप में लॉर्ड डलहौजी को माना जाता है। लॉर्ड डलहौजी के समय में 16 अप्रैल 1853 में भारत में प्रथम बार रेल ( बंबई से ठाणे ) चली थी। इसलिए लॉर्ड डलहौजी की भारतीय रेलवे का जनक माना जाता है।
भारत में किस राज्य में ट्रेन नहीं है?
सिक्किम भारत का एकमात्र राज्य है जहां कोई रेलवे स्टेशन नहीं है। इस पूर्वोत्तर राज्य को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क NH10 है। सिक्किम के निकटतम रेलवे स्टेशन सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी हैं।
भारत का सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जयपुर सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन, उपनगरीय श्रेणी में मुम्बई का अंधेरी स्टेशन नंबर वन नई दिल्ली. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की सूची जारी की। इसके मुताबिक, जयपुर रेलवे स्टेशन देश का सबसे स्वच्छ स्टेशन है।
एशिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
फेंगटाई रेलवे स्टेशन : यह पुनर्निर्मित बीजिंग यात्री रेलवे केंद्र एशिया में अपनी तरह का सबसे बड़ा है। अधिक फ़ोटो के लिए क्लिक करें. इसे आकार दें: स्टेशन 400,000 वर्ग मीटर का है और इसमें 32 ट्रेन प्लेटफार्म हैं।
भारत में कुल कितनी ट्रेनें हैं?
मेल या एक्सप्रेस ट्रेनें, सबसे सामान्य प्रकार की ट्रेनें, 50.6 किमी/घंटा की औसत गति से चलती हैं। भारत में 22,593 से अधिक परिचालन वाली ट्रेनों के साथ चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जिसमें दैनिक यात्री संख्या 24 मिलियन यात्री और 203.88 मिलियन टन माल ढुलाई है।
भारत में प्राइवेट ट्रेन कौन सी है?
भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन सर्विस का नाम भारत गौरव एक्सप्रेस (Bharat Gaurav Express) है, जिसे भारत गौरव स्कीम के तहत जून 2022 में लॉन्च किया गया था. खास बात है कि इस ट्रेन को विशेष डिजाइन के तहत तैयार किया गया है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर यह देश के किस रूट पर चलती है और इसमें सफर का किराया कितना है.
पृथ्वी पर सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क किस देश में है?
संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया का सबसे लंबा रेलवे नेटवर्क है, इसके बाद चीन और भारत का स्थान है। रेलवे-टेक्नोलॉजी.कॉम कुल परिचालन लंबाई के आधार पर दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क की रूपरेखा तैयार करता है
भारत की सबसे धीमी ट्रेन कौन है?
वर्तमान में भारत में सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस है, जो कि दिल्ली-भोपाल रूट पर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ती है। वहीं, सबसे धीमी ट्रेन की बात करें, तो ऊटी-नीलगिरी ट्रेन सबसे धीमी ट्रेन है।