Breaking News

मीरा सी भगती


पाना है तुझको कान्हा ध्यान मई शक्ति दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,

स्वास स्वास में नाम जपु तेरा गिरधर
मुझमे मीरा की भगती का ये देदो असर
मेरी दिन चरेया के नियम में वैसी श्ख्ती दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,

मैंने समय गवाया व्यर्थ दुनिया दारी में
अब समजा तू मेरा ध्यान लगा तयारी में
मैं भी भजनों से तुझको रिजाऊ बस इतनी अवधि दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे,

मेरे मन में मीरा भाई जैसे वैचार दे
मेरी लेख लिगायन को तू निखार दे
संजीव कोहली को भी अविव्यक्ति दे
भले राधा सा प्रेम न कर मीरा सी भगती दे………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...