Breaking News

मीराबाई कृष्णप्रेम में डूबी

meerabai-stamped-in-black-love

मीराबाई कृष्णप्रेम में डूबी, पद गा रही थी , एक संगीतज्ञ को लगा कि वह सही राग में नहीं गा रही है!
वह टोकते हुये बोले: “मीरा, तुम राग में नहीं गा रही हो।
मीरा ने बहुत सुन्दर उत्तर दिया: “मैं राग में नहीं, अनुराग में गा रही हूँ।
राग में गाउंगी तो दुनियां मुझे सुनेगी
अनुराग में गाउंगी तो मेरा कान्हा मुझे सुनेगा।
मैं दुनियां को नही, अपने श्याम को रिझाने के लिये गाती हूँ।
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है।
“दिमाग” से बनाये हुए “रिश्ते”
बाजार तक चलते है,,,!
“और “दिल” से बनाये “रिश्ते”
आखरी सांस तक चलते है,.

जय श्री कृष्ण

Translate Into Hindi To English

Meerabai was singing, singing a word in Krishna Parm, a musician felt that he was not singing in the right raga!
He said sharply: “Merry, you are not singing in anger.
Mira answered a very beautiful reply: “I am singing in anurag, not in anger.
I will sing in anger, then the world will hear me
I will sing in Anurag then my ears will listen to me.
I sing not to the world, to seduce my body.
Relationship does not make a relationship,
Relationships build relationships.
“Relationships” created with “brain”
Moving to the market,!
“And” relationships “created by” heart ”
The last breath is going on.
Long live Shri Krishna

Check Also

malik-naukar

जीवन को खुशी से भरने की कहानी

रामशरण ने कहा-" सर! जब मैं गांव से यहां नौकरी करने शहर आया तो पिताजी ने कहा कि बेटा भगवान जिस हाल में रखे उसमें खुश रहना। तुम्हें तुम्हारे कर्म अनुरूप ही मिलता रहेगा। उस पर भरोसा रखना। इसलिए सर जो मिलता है मैं उसी में खुश रहता हूं