Breaking News

मेरा श्याम ब्रज में आया बज उठी बाँसुरिया

मेरा श्याम ब्रज में आया बज उठी बाँसुरिया,
बाँसुरिया बजी बाँसुरिया हो,
मेरा श्याम ब्रज में आया बज उठी बाँसुरिया हो,

धन्य धन्य भाग्य माँ देवकी कहिये,
जिन कृष्ण जैया पुत जाया बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम ब्रज में आया बज उठी बाँसुरिया,

धन्य धन्य भाग्य माँ यशोदा के कहिये,
जिन श्याम को गोद खिलाया बज उठी बाँसुरिया,
हो मेरा श्याम ब्रज में आया बज उठी बाँसुरिया,

धन्य धन्य भाग्य सब गोपियो का कहिये,
जिन श्याम को माखन खिलाया बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम ब्रज आया बज उठी बाँसुरिया,

धन्य धन्य भाग्य राधा रानी जी के कहिये,
जिन श्याम सुन्दर वर पाया बज उठी बाँसुरिया,
मेरा श्याम ब्रज में आया बज उठी बाँसुरिया,

मोहन के मुख पे देखो क्या खुशनुमा है बंसी,
बंसी पे लब फ़िदा है लब पे फ़िदा है बंसी………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....