Breaking News

मेरे मुरली मनोहर पिया चुरा दिल मेरा लिया


मेरे मुरली मनोहर पिया चुरा दिल मेरा लिया
आए हाय तूने ये क्या किया चुरा दिल मेरा लिया

इन नैनो में तू है समाया दूजा न कोई मन को भाया
तुझे माना है अपना पिया चुरा दिल मेरा लिया
मेरे मुरली मनोहर पिया ……………..

जब जब बाजे तेरी बंसुरिया दौड़ी आएं राधा गुजरिया
कैसा जादू ये तूने किया चुरा दिल मेरा लिया
मेरे मुरली मनोहर पिया ……………..

तेरे बिना कोई चाह नहीं है जग की तो परवाह नहीं है
नेरे दिल की तू ही दुनिया चुरा दिल मेरा लिया
मेरे मुरली मनोहर पिया ……………..

साहिल मन की एक तमन्ना दूर नहीं अब तुमसे रहना
तुझे ये अर्पण ये जीवन किया चुरा दिल मेरा लिया
मेरे मुरली मनोहर पिया ……………..


जिसकी कृपा से रोशन है मेरी सुबहो-शाम
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम

रंग सांवरा, केश घुंघरा, बांकी अदाएँ
रूप मोहिनी, छवि सोहिनी, तिरछी निगाहें
होठों पे मुरली, जैसे हो,  प्रेम का पैगाम
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम…..

मोर मुकुट, सोहे पीतांबर, गल वैजयंती माल
मोहे नुपूर, चरण कमलो में, टेढ़ी सी है चाल
प्रेमी को घायल, कर देती, एक मधुर मुस्कान
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम….

मुरली मनोहर, हृदय कोमल, प्रेम का सागर
श्याम सुंदर, लख दातारी , करुणा का गागर
सूरज चाँद सितारे तेरा नित्य करें गुणगान
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम….

चोरी चोरी, माखन खाए,  चितवन है चंचल
भोला भाला, नटखट भी है, छाया है शीतल
चर्नो मे , दीपक इनके ही, मिलता है आराम
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा, वो है मेरा श्याम………

Check Also

द्रौपदी का संदेश

द्रौपदी और श्रीकृष्ण के बीच एक गहरी बातचीत, महाभारत के युद्ध के अनुभवों पर ध्यान देने वाली एक कहानी। शब्दों के प्रभाव को समझते हुए धर्म और...