Breaking News

मेरे श्याम सलोने नटवर को

मेरे श्याम सलोने नटवर को किसी की नजर ना लगे
माता यशोदे………

बंसी श्याम बजाते हैं, सब के मन को लुभाते हैं – 2
सुन के बंसी श्याम सलोने की भक्त दीवाने हो जाते हैं
बंसी को बजाना धीरे से भक्तों की नजर ना लगे
माता यशोदे……..
मेरे श्याम सलोने नटवर को किसी की नजर ना लगे
माता यशोदे………

होली के दिन आने लगे, श्याम भी खुशियाँ मनाने लगे -2
भर पिचकारी सखियों पर मारी, सखियाँ रंग उड़ाने लगी
सखी रंग उड़ाना धीरे से, माता को पता ना चले……..
माता यशोदे…………
मेरे श्याम सलोने नटवर को किसी की नजर ना लगे
माता यशोदे………

यमुना पर गउए चराते हैं, ग्वालों के मन को लुभाते हैं -2
देख के भक्त प्रेम तुम्हारा झूम झूमकर गाते हैं
भक्तों को दिखाना लीला प्रभु, गोकुल और ब्रज में चले
माता यशोदे……..
मेरे श्याम सलोने नटवर को किसी की नजर ना लगे
माता यशोदे………

गीता पाठ पढ़ाते हैं, अर्जुन को ज्ञान सीखाते हैं -2
देख के संगत प्रेम तुम्हारा नाच – नाचकर आते हैं
हमको भी नचाना संगत में पापों की घड़ी से बचें
माता यशोदे………..
मेरे श्याम सलोने नटवर को किसी की नजर ना लगे
माता यशोदे……

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........