Breaking News

मेरे सिर पे हाथ फिराया


मेरे सिर पे हाथ फिराया मुझे अपने गले से लगाया
मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने

मिल गई मुझको प्यार की कीमत तेरी बंदगी में
फूल किरपा के भर दिए तूने मेरी जिन्दगी में
जीवन गुलशन सा सजाया मुझे अपने गले से लगाया
मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने

आंख मचोली सुख और दुख ने खेला खूब जम के
सुख गए थे आँख के आंसू रोज रोज बेह के
हसना मुझको सिखलाया मुझे अपने गले से लगाया
मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने

किया भरोसा मुझ पर तूने कर के दिखया
कुंदन के अरमानो पे रंग अपना चडाया,
मेरा बन के साथ निभाया मुझे अपने गले से लगाया
मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने मेरे श्याम ने………….

Translate in English


Wrapped my head and hugged me
My Shyam My Shyam My Shyam

I have found the price of love in your bandgi
You have filled my life with flowers,
Decorated life like Gulshan, hugged me
My shyam has my shyam

Eyes were full of happiness and sorrows played a lot,
The tears in my eyes became happy everyday
Taught me to laugh and hugged me
My Shyam my Shyam My Shyam

Kiya trust me, you showed me
Kundan’s aspirations were painted over,
played with my bun, hugged me around my neck
my shyam my shyam my shyam………….

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....