Breaking News

मिलती है प्रेमियों की संगत

सितारे मंद पड़जाये तो चमकाएं कहा उसको,
अगर सूरज हुआ ठंढा तो गरमाये कहाँ उसको,

जमी को मौत आजाये तो दफनाए कहाँ उसको,
समुंदर होजाये नापाक नहलायें कहाँ उसको,

आग हवा पानी मिट्टी से मिलकर बना सरीर,
ये जीवन एक धुंधली काया केहगये दास कवीर,

धन गिनने से बढ़ जाती है और भी मनकी प्यास,
मूरख मनवा धन क्या गिनना कहगये तुलशी दास,

ताना बाना टूट न जाये मनकी चदरिया बीनते बीनते,
अपनी गिनती भूल न जाना धन दौलत को गिनते गिनते,

भाई भतीजा कुटुम्ब कबीला साथ न तेरे जाएंगे,
सैकड़ो मन माटी के नीचे तुझे दवा कर आएंगे

वख्त से आंखे मिला ख्वाबो का चादर छोडदे,
धूप सिर पे आचुकि है अबतो बिस्तर छोड़दे

मिलती है प्रेमियों की संगत कभी कभी,
चढ़ती है श्याम नाम की रंगत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत….

दौलत के पीछे भागना इतना उचित नहीं,
लेती है जान इंसान की ये दौलत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत

सोहरत को पाके भूलो न भगवान को कभी,
लेता है छीन देकर ये इज्जत कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत

हसने से पहले दूजे पर खुद को निहारिये,
दिखलाती है बुरे दिन ये आदात कभी कभी,
मिलती है प्रेमियों की संगत,,,,,,,,,,,,

Translate into English

If the stars get dim, then shine it,
If the sun gets cold, then where does it heat,

If death comes to the frozen, where should he be buried,
where the sea becomes impure, where does he bathe,

The body made up of fire, air, water, soil,
this life is a blurred body, the slave poet,

counting wealth increases the thirst of the mind,
Tulshi Das,

Don’t let the warp be broken;

Bhai-nephew family clan will not be with you,
hundreds of minds will cure you under the soil

Leave the sheet of dreams with eyes,
Sunshine is on the head, now leave the bed

Meets the company of lovers sometimes,
The color of Shyam rises sometimes,
Meets the company of lovers….

It is not so fair to run after wealth,
It takes human’s wealth sometimes,
gets the company of lovers

get fame and forget God never,
takes away this respect by snatching it sometimes,
gets the company of lovers

Look at each other before laughing,
shows bad days this habit sometimes,
gets the company of lovers,,,,,,,,,,,,

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....