Breaking News

सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी

दुनिया का सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक रामानंद सागर कृत रामायण के बारे में सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों से मुझे जो पता चला है उनमें से कुछ महत्वपूर्ण रोचक बातें आपके साथ साझा कर रहा हूं।
1- रामानंद सागर कृत रामायण” को “MYTHOLOGICAL SERIAL”के रुप में जून 2003 को लिमका बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कर लिया गया था ।
2-रामायण में जब जूनियर कलाकारों की जरूरत पड़ती थी तो ढोल नगाड़े बजाकर गांव गांव जाकर कलाकार भर्ती किए जाते थे
3- पाँच महाद्वीपों में दिखाई जाने वाली रामायण को विश्व भर में 65 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा था।
4-हर हफ्ते रामायण की ताजा कैसेट्स दूरदर्शन ऑफिस पर भेजे जाते थे कहीं बाहर तो यह कैसेट प्रसारण से आधे घंटे पहले ही दफ्तर पहुंचते थे।
5-जब रामायण में रावण की मृत्यु होती है तो रावण का पात्र अरविंद त्रिवेदी के गांव में शोक मनाया जाता है।
6- रामायण” भारत का पहला एकमात्र ऐसा धारावाहिक था । जो 45 मिनट Broadcast होता था । बाकी अन्य सिरियल 30 मिनट ही प्ले होते थे वो भी विज्ञापन के साथ ।
7- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त “रामायण” का पहला ऐपीसोड भारतीय सरकारी चैनल “दुरदर्शन” पर 24 जनवरी 1987 को प्रसारित किया गया था ।
8-सुचना प्रसारण विभाग के सर्वे मे पाया गया कि रामायण धारावाहिक जब शुरू होता था । तो भारत के 99% टी.वी. पर प्रसारित होता था ।
9- “रामायण” भारत का एकलोता टी.वी. धारावाहिक था । जिस दौरान पब्लिक ट्रान्सपोर्ट जाम हो जाता था ।
10-भारत के कुछ हिस्सों में “रामायण” ऐपीसोड आने के समय से पहले लोग अपने जुते-चप्पल उतार देते थे । वे उन्हे भगवान का पुरा दर्जा देते थे ।
11- एक भारतीय ने रामानंद सागर जी को पांच हजार का चैक और एक पत्र भेजा था । उस पत्र में लिखा था कि मै अपनी बेटी को दहेज में रामायण की टेप देना चाहता हु ।
12- रामायण को स्पोन्सर्स करने के लिये सभी भारतीय प्रोड्यूर्सस ने साफ मना कर दिया था । फिर रामानंद सागर ने खुद स्पोन्सर्स किया । औऱ जबर्दस्त हिट हुआ ।
13- रामायण के सभी ऐपीसोड “उमरगाव” स्टूडियो में शुट हुये थे । जो मुम्बई से लगभग 15 मील कि दुरी पर था । जो स्पेशल रामायण के लिये ही किराये पर लिया गया था ।
14- रामानंद सागर जी ने टीम के 150 सभी कार्यकर्ताओं के लिये रामायण की शुटिग के दौरान शाकाहारी भोजन बनवाया था ।
15- भारत के कुछ हिस्सो के मन्दिरो में रामायण के मुख्य कलाकार अरुण गोविल (राम) व दिपिका चिखालिया (सीता) के फोटो लगे है ।
16- रामानंद सागर जी कि रामायण करने के बाद अरुण गोविल (राम) ने नशीले पदार्थो शराब, बीडी-सिगरेट, पान-मसाला का सेवन त्याग दिया था ।
17- अरुण गोविल (राम) को स्वर्गीय “राजीव गांधी” ने इलाहाबाद से कॉग्रैस पार्टी से चुनाव लडने के लिये कहा था । लेकिन गोविल (राम) ने ये कहकर मना कर दिया था कि ‘ये मेरी राम भगवान की इमेज को खराब कर देगा ।
18- अरुण गोविल(राम) व दिपिका चिखालिया(सीता) को जब किसी प्रोग्राम के लिये शिरकरत करने के लिये बुलाया जाता था तो लोग उनके पैर छूकर आर्शिवाद लेते थे ।
19- वर्तमान में दिपिका चिखालिया (सीता) अपने पति हेमन्त टोपीवाला कि कॉस्मेटिक कम्पनी में मार्केटिंग हेड के रुप में काम करती है । दीपिका चिखलिया जल्द ही सरोजनी नायडू की बायोपिक में नजर आ सकती है यह स्वयं उन्होंने ही बताया
20- अरुण गोविल (राम) और सुनील लहरी (लछ्मण) मिलकर मुम्बई मे राम-लछ्मण प्रोडक्शन हाउस के नाम से अपनी प्रोडक्शन कम्पनी चला रहे है।
21-संगीत की दुनिया की सरताज रविंद्र जैन जी को रामायण ने कर दिया था अमर घर घर में घुसने लगी थी उनकी आवाज
22- 78 एपिसोड पूरे होने के बाद दर्शकों ने लव कुश की मांग की इस पर रामानंद सागर ने पहले ही कह दिया था कि वह काल्पनिक होगा। और इस सीरियल पर वाद विवाद होने के कारण रामानंद सागर पर 10 साल का कोर्ट केस भी चला
23-आज भी 33 वर्षों बाद दूरदर्शन पर सुबह 9:00 बजे रामायण के प्रसारण के साथ ही सोशल मीडिया पर रामायण ट्रेंड करने लगी जबकि कोरोनावायरस सोशल मीडिया में पिछड़ गया|

English Translation

I am sharing with you some of the important things that I have learned from social media and other sources about Ramanand Sagar, the world’s most popular TV serial.
1- Ramanand Sagar Krit Ramayana was named as “MYTHOLOGICAL SERIAL” in the Limca Book Record on June 2003.
2-When junior artists were needed in Ramayana, artistes were recruited by going to village by playing drums and drums.
3- Ramayana, shown in five continents, was seen by more than 65 crore viewers worldwide.
4-Every week fresh cassettes of Ramayana were sent to Doordarshan office and somewhere outside, these cassettes used to reach office half an hour before the broadcast.
5-When Ravana dies in the Ramayana, mourning is celebrated in the village of Arvind Trivedi, the character of Ravana.
6- Ramayana ”was the first such serial in India. Which used to be a 45-minute broadcast. The rest of the other serials played only for 30 minutes with the advertisement.
7- The first episode of “Ramayana” recognized by the Government of India was aired on 24 January 1987 on the Indian government channel “Durdarshan”.
8-Information of the Department of Broadcasting survey found that when the Ramayana serial started. So 99% of India’s T.V. Was broadcast on
9- “Ramayana” Eklota TV of India Was a serial. During which public transport used to get jammed.
10- In some parts of India, people used to take off their shoes before the arrival of the “Ramayana” episode. They used to give him the full status of God.
11- An Indian sent a check and a letter of five thousand to Ramanand Sagar ji. It was written in that letter that I want to give my daughter a tape of Ramayana in dowry.
12- All Indian producers refused to sponsor the Ramayana. Then Ramanand Sagar sponsored himself. And a tremendous hit.
13- All the episodes of Ramayana were shot in the “Umargao” studio. Which was about 15 miles away from Mumbai. Which was hired for special Ramayana only.
14- Ramanand Sagar ji made vegetarian food for all 150 workers of the team during the course of Ramayana.
15- The temples of some parts of India have photographs of the main artists of Ramayana, Arun Govil (Ram) and Dipika Chikhaliya (Sita).
16- Ramanand Sagar ji, after performing Ramayana, Arun Govil (Ram) gave up the consumption of intoxicating liquor, beedi-cigarette, pan-masala.
17- Arun Govil (Ram) was asked by the late “Rajiv Gandhi” to contest elections from Allahabad to the Congress Party. But Govil (Ram) refused, saying that ‘this will spoil the image of my Lord Ram.
18- When Arun Govil (Ram) and Deepika Chikhaliya (Sita) were called to attend a program, people used to take their blessings by touching their feet.
19- Currently Dipika Chikhaliya (Sita) works as a marketing head in the cosmetic company of her husband Hemant Topiwala. Deepika Chikhaliya can soon be seen in Sarojini Naidu’s biopic, she herself told this
20- Arun Govil (Ram) and Sunil Lahiri (Lachhman) together run their production company in Mumbai under the name of Ram-Lachhman Production House.
21- The Sartaj of music world Ravindra Jain ji was made by Ramayan, his voice started entering the house of Amar Ghar
After the completion of 22 – 78 episodes, the audience demanded Luv Kush, on which Ramanand Sagar had already said that he would be fictional. And there was a 10-year court case against Ramanand Sagar because of the controversy over this serial.
23-Even today, 33 years later, with the telecast of the Ramayana on Doordarshan at 9:00 am, the Ramayana started trending on social media, while Coronavirus lagged behind on social media.

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........