Breaking News

माँ की ममता – एक भावुक कहानी-

एक छोटे से कसबे में समीर नाम का एक लड़का रहता था। बचपन में ही पिता की मृत्यु हो जाने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बड़ी दयनीय थी, समीर की माँ कुछ पढ़ी-लिखी ज़रुर थीं लेकिन उतनी पढाई से नौकरी कहाँ मिलने वाली थी सो घर-घर बर्तन मांज कर और सिलाई-बुनाई का काम करके किसी तरह अपने बच्चे को पढ़ा-लिखा रही थीं।

समीर स्वाभाव से थोड़ा शर्मीला था और अक्सर चुप-चाप बैठा रहता था। एक दिन जब वो स्कूल से लौटा तो उसके हाथ में एक लिफाफा था।उसने माँ को लिफाफा पकड़ाते हुए कहा, “माँ, मास्टर साहब ने तुम्हारे लिए ये चिट्ठी भेजी है, जरा देखो तो इसमें क्या लिखा है?”माँ ने मन ही मन चिट्ठी पढ़ी और मुस्कुरा कर बोलीं, “बेटा, इसमें लिखा है कि आपका बेटा काफी होशियार है, इस स्कूल के बाकी बच्चों की तुलना में इसका दिमाग बहुत तेज है और हमारे पास इसे पढ़ाने लायक शिक्षक नहीं हैं, इसलिए कल से आप इसे किसी और स्कूल में भेजें। ”

यह बात सुन कर समीर को स्कूल न जा सकने का दुःख तो हुआ पर साथ ही उसका मन आत्मविश्वास से भर गया कि वो कुछ ख़ास है और उसकी बुद्धि तीव्र है।

माँ, ने उसका दाखिला एक अन्य स्कूल में करा दिया।

 समय बीतने लगा, समीर ने खूब मेहनत से पढाई की, आगे चल कर उसने सिविल सर्विसेज परीक्षा भी पास की और IAS ऑफिसर बन गया।

समीर की माँ अब बूढी हो चुकीं थीं, और कई दिनों से बीमार भी चल रही थीं, और एक दिन अचानक उनकी मृत्यु हो गयी।

समीर के लिए ये बहुत बड़ा आघात था, वह बिलख-बिलख कर रो पड़ा उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब अपनी माँ के बिना वो कैसे जियेगा…रोते-रोते ही उसने माँ की पुरानी अलमारी खोली और हाथ में उनकी माला, चश्मा, और अन्य वस्तुएं लेकर चूमने लगा।

उस अलमारी में समीर के पुराने खिलौने, और बचपन के कपड़े तक संभाल कर रखे हुए थे समीर एक-एक कर सारी चीजें निकालने लगा और तभी उसकी नज़र एक पुरानी चिट्ठी पर पड़ी, दरअसल, ये वही चिट्ठी थी जो मास्टर साहब ने उसे 18 साल पहले दी थी।

नम आँखों से समीर उसे पढने लगा-

“आदरणीय अभिभावक,

आपको बताते हुए हमें अफ़सोस हो रहा है कि आपका बेटा समीर पढ़ाई में बेहद कमज़ोर है और खेल-कूद में भी भाग नहीं लेता है। जान पड़ता है कि उम्र के हिसाब से समीर की बुद्धि विकसित नहीं हो पायी है, अतः हम इसे अपने विद्यालय में पढ़ाने में असमर्थ हैं।

आपसे निवेदन है कि समीर का दाखिला किसी मंद-बुद्धि विद्यालय में कराएं अथवा खुद घर पर रख कर इसे पढाएं।

सादर,

प्रिन्सिपल”

समीर जानता था कि भले अब उसकी माँ इस दुनिया में नहीं रहीं पर वो जहाँ भी रहें उनकी ममता उनका आशीर्वाद सदा उस पर बना रहेगा!

दोस्तों, रुडयार्ड किपलिंग ने कहा है –

भगवान्  सभी  जगह  नहीं  हो  सकते  इसलिए उसने माएं बनायीं।
माँ से बढ़कर त्याग और तपस्या की मूरत भला और कौन हो सकता है ? हम पढ़-लिख लें, बड़े हो कर कुछ बन जाएं इसके लिए वो चुपचाप ना जाने कितनी कुर्बानियां देती है, अपनी ज़रूरतें मार कर हमारे शौक पूरा करती है। यहाँ तक कि संतान बुरा व्यवहार करे तो भी माँ उसका भला ही सोचती है! सचमुच, माँ जैसा कोई नहीं हो सकता!
Hindi to English

Sameer named a boy lived in a small town. Because of the father’s death in his childhood, the financial condition of the family was very miserable, Sameer’s mother had some educated but educated, but where was the job of getting so much education from her house, after doing house-to-house utensils and doing sewing-weaving work Somehow your child was reading or writing.

Sameer was somewhat shy with nature and often kept quietly. One day when he returned from school, there was an envelope in his hand. He grabbed the envelope and said, “Mother, master sahib has sent this letter for you, just look what’s written in it?” Read the letter and smile, “Son, it says that your son is smart enough, compared to the rest of the school, his brain is very sharp and we do not have a teacher to teach it, so tomorrow The message in some other school. ”

After hearing this, Sameer did not have to go to school, but his mind was filled with confidence that he is special and his intellect is intense.

Mother enrolled her in another school.

Time passed, Sameer studied very hard, he went ahead and passed the Civil Services Examination and became an IAS Officer.
Sameer’s mother was now old, and she was also ill for several days, and one day suddenly she died.

This was a great shock for Sameer, he was screaming, and he was not able to understand how he would now be without his mother … and crying, he opened the mother’s old wardrobe and in his hand, his garlands, glasses, and other items began to kiss his.

In that wardrobe, Sameer’s old toys were kept, and till the childhood clothes were kept, Sameer started extracting all the things one by one, and then his eyes fell on an old letter, in fact, this was the same letter which the master sir had given him 18 years had before.

Sameer started reading with her eyes –

“Respected parents,

We are sorry to tell you that your son Sameer is very weak in studies and does not participate in sports too. It seems that Sameer’s intellect has not been developed according to age, so we are unable to teach it in my school.

You are requested to submit Sameer’s admission in a retarded school or read it by placing yourself at home.

Regards,

Principal ”

Sameer knew that even though his mother has not lived in this world, wherever she lives, her blessings will always be her blessings!

Friends, Rudyard Kipling has said –

God can not be everywhere, so he made mothers.
Who can be better than the mother and renounce the image of penance? Let us read and write, grow up and become something, for this, he does not know how many sacrifices from silently, he kills his needs and fulfills our hobby. Even if the child behaves poorly, the mother thinks her good! Truly, no one can be like a mother!

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........