Breaking News

नैनों में चले आओ श्याम दर्शन दिखाने को


नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
मेरे दिल में समा जाओ
लौट के फिर ना जाने को

देखा है निगाहों ने जन्मो से तेरा रास्ता
तेरे मिलने की चाहत में कभी रोता कभी हसता
मालिक तेरे मंदिर में आज आजा तू मिलने को
छोड़ के फिर ना जाने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को

मिल जाते अगर मोहन
मेरी इस जिंदगानी में
मेरा जीवन सफल होता
तेरी इस मेहरबानी से
तेरे चरणों में रहना है
तेरे चरणों में रहना है
छोड़कर इस ज़माने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को

विनती है यही मेरी
दिनों पे दया करना
भगवान मेरे बन कर
ह्रदय में रहा करना
मन के मंदिर में तुम आओ
लौट के फिर ना जाने को
नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को

नैनो में चले आओ
श्याम दर्शन दिखाने को
मेरे दिल में समा जाओ
लौट के फिर ना जाने को………………..

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....