नजारा वो खाटू का यहाँ बैठा,
बाबा श्याम मेरा है खुशियां बांट रहा,
चलो चले खाटू चले सुनो जी,
चलो चले खाटू चले है धरती पे स्वर्ग वहां,
बाबा श्याम का धाम यहाँ,
भगतो के मन का कमल खिल जाता,
मेरे श्याम का दर्शन जो पाता,
हारे का सहारा है वो कहलाता,
सब कुछ है मिलता यहाँ होती अमृत की वरखा सदा,
ज़िंदगी बन जाती है,
वरखा तो हो रही है आओ हम नहा ले अभी ज़िंदगी तो बनानी है,
ग्यारस का दिन बाबा सब से सुहाना,
कृष्णा को मिले का अच्छा है बहाना,
पूजा को भी अपनी संग ले आना,
किशोर को अपनी संग ले आना,
हमने ये जान लिया सिवा तेरे मेरा कोई नहीं,
बस इतना ही कहना है,
श्याम शरण मिल गई क्या करना इस दुनिया का तेरे चरणों में रहना है,
दुनिया ये गाती है तेरे नाम से रस्ता तो क्या ज़िंदगी कट जाती है…………..
Translate in English
The view of Khatu sitting here,
Baba Shyam is mine, sharing happiness
Let’s go to Khatu, listen ji,
Let’s go to Khatu, there is heaven on earth,
Baba Shyam’s abode here,
The lotus of the mind of the devotees would blossom,
The one who had the vision of my shyam,
He who is the support of the loser is called,
Everything is available here, the nectar of nectar is always there,
become life Goes,
Varkha is happening, come let’s take a bath, now life has to be made,
The day of Gyaras is pleasant to all,
It is a good excuse to meet Krishna,
bring Pooja with you,
bring Kishore with you,
We know this I have no one except you,
All I have to say is,
Shyam has got refuge, what to do, this world has to live at your feet,
The world sings this way, what life is cut off in your name …………..