Breaking News

कभी सुना है रेगिस्तान में भी होता है सत्य का चमत्कार

बहुत समय पहले अरब देश में यात्रियों का एक काफिला रेगिस्तान से गुजर रहा था। अचानक लुटेरों के गिरोह ने काफिले को घेर लिया। लुटेरों ने हर यात्री की तलाशी लेकर रुपए तथा अन्य सामान छीन लिया।

एक बारह वर्षीय लड़के के पास से कुछ नहीं मिला। लुटेरों के सरदार ने पूछा, ‘तेरे पास से कुछ नहीं मिला, क्या अनाथ है?’

बच्चे ने कहा, ‘मैं अपनी बीमार बहन की खिदमत करने जा रहा हूं? मेरी मां ने सोने की पांच अशर्फियां मेरी बनियान में छिपा कर रख दीं थीं। जो मेरे पास हैं।’

लुटेरों के सरदार ने उस बच्चे से पूछा, ‘जब मां ने अशर्फियां छिपा कर रख दी थीं तो तुमने हमें क्यों बताया है।’ बच्चा बोला, ‘मां ने यह भी तो प्रेरणा दी थी कि जीवन में कभी झूठ मत बोलना चाहिए। आपने पूछा तो झूठ कैसे बोलता ?’

बच्चे की सत्यनिष्ठा ने लुटेरों के सरकार का ह्दय बदल दिया, उसने तमाम यात्रियों से लूटा हुआ धन वापस कर दिया। सरदार ने कहा, ‘बच्चे मैं भी आज से सत्य का पालन करने का संकल्प लेता हूं। अब मैं लूटपाट नहीं करूंगा।’ यही सत्यनिष्ठ बच्चा आगे चलकर खलीफा अमीन के नाम से विख्यात हुआ।

In English

Long time ago a convoy of the passengers was passing through the desert in Arabia. A gang of robbers suddenly surrounded the convoy. The robbers searched every passenger and took away the money and other belongings.

No one got a gift from a twelve year old boy. The commander of the robbers asked, ‘Did you get anything from you, is orphans?’

The child said, ‘I am going to celebrate my sick sister?’ My mother had hidden five goldsmiths hidden in my vest. Which I have. ‘

The leader of the robbers asked the child, ‘Why did you tell us when the mother had hidden the Ashrafes?’ The child said, ‘The mother also inspires that never to lie in life. If you asked, how would you lie? ‘

The integrity of the child changed the heart of the robbers government, he returned the money looted by all the passengers. Sardar said, ‘Children, I take the vow to follow the truth from today. Now I will not loot. ‘ This rightful child is further known as Khalifa Amin.

Check Also

pati-patni

सहानुभूति और समर्पण

यह कहानी एक साधारण बुखार के दौरान पत्नी के प्यार और सहारे की गहराई को दिखाती है। एक अद्भुत बंधन जो बीमारी के समय में भी अदभुत उत्साह और....