मेरा सभी भाइयो से निवेदन है की निर्जाला एकादशी पे जो लोग पानी पिलाते है, वो बड़ेपुण्य का काम है | परंतु आप सभी से अनुरोध है की आप प्लास्टिक का ग्लास मत प्रयोग करे | लोग पानी पीकर ग्लास ऐसे ही फेंख़् देते है जो हुमारे पर्यावरण के लिए सही नही है और ना ही किशान भाइयो के लिए..आप अगर थर्मोकॉल का ग्लास या स्टील, काँच का ग्लास प्रयोग करे तो भगवान आपकी सभी मनोकामना ज़रूर पूरी करेंगे | वरना गंदगी फैला के आप पाप ही कर रहे है ..
जब आप देखते है की लोगो ने पानी पिया और खाली ग्लास इधर उधर फेंक देते है जो की गर्मी और हवा की वजह से सड़क पर फैल जाता है, जो की ना सिर्फ़ गंदगी फैला रहा है और तो और प्लास्टिक जैसे ख़तरनाक कभी ना ख़त्म होने वाले तत्व आ जाते है | दोस्तो आप सभी से अनुरोध है की कृपया प्लास्टिक के ग्लास में पानी ना पिए…और उन लोगो को भी समझाए जो प्लास्टिक ग्लास का प्रयोग करते है |..