Breaking News

ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ न


रात जन्म की आई कृष्ण की ख़ुशी मनाओ न
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ न

तीन लोक में खुशिया छाई श्याम लीयो अवतार
सब मिल मंगल गाये तेरी सची है सरकार,
चल के नन्द भवन में शगन के थाल भ्जाओ न
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ न

माखन मिश्री बाजे खीचड़ो भोग बनाया है
चांदी के चमच से तुझको भोग लगाया है,
बारी बारी आ रल मिल सब पलना झुलाओ न
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ न

दूजी के चाँद सा लगता मुखड़ा नजर न लग जाए
सारे जग में इस से सुंदर एसी छवि न मिल जाए,
गोरव से कुछ सीख लिखा कान्हा को सुनाओ ना
ओ हैप्पी बर्थडे टू यू चलो रल मिल गाओ न…………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...