Breaking News

ओ राधा बनी तू मेरी जान


लगी लगन बस नाम का तेरे बसी है तू हर सास
नैनो से तूने अपनी मुझपे चलाई एसी वान
ओ राधा बनी तू मेरी जान

झूठी है तेरी बात सभी मैं रहू न तेरे साथ
मानु गी न जिद तेरी मैं अब मन में ली है ठान,
ओ कान्हा बनू न तेरी जान

वृंदावन में रास रचाये आजा दोनों मिल के
क्यों न समजे राधा रानी
हाल मेरे इस दिल के
आजा बताऊ दिल में मेरे राधा छुपी है कौन सी बात
नैनो से तूने अपनी मुझपे चलाई एसी वान
ओ राधा बनी तू मेरी जान

छलियाँ है तू कान्हा तेरे साथ मैं न आऊ,
रूठी हु मैं संग तेरे मैं अब तो रास रचाऊ
मैं न सुनु कान्हा मन की तेरे अब कोई भी बात
मानु गी न जिद तेरी मैं अब मन में ली है ठान,
ओ कान्हा बनू न तेरी जान

लागे सुना तेरे बिन राधा गोकुल की ये गलियां
प्यार का रोग लगा के केहती हो झूठा और छलियाँ
मान गई मैं कान्हा अब तो यु न मुह बनाओ
इंदल हरजाई रजनीश की नैया पार लगाओ
जा के न केहना मैया से मेरी तुम कोई भी बात
नैनो से तूने अपनी मुझपे चलाई एसी वान
ओ राधा बनी तू मेरी जान…….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...