Breaking News

ओ सांवरे ओ सांवरे


ओ सांवरे ओ सांवरे …
ओ तेरे नाम के हम हैं बावरे
ओ सांवरे……………

दर दर की खाई ठोकर मिला ना ठीकरण
शरण में तुम्हारी मिला मुझको आशियाना
हो भाया मुझको तेरा ये गाँव रे
ओ सांवरे……………

ग्यारस की ग्यारस की खाटू जब भी मैं आऊं
आरज़ी हमेशा तुमसे मैं ये लगाऊं
हो रखना अपनी कृपा की छाँव रे
ओ सांवरे……………

ज़ख्म पुराण चाहे लाख अगर है
तेरे प्यार के मरहम का ऐसा असर है
कुंदन सूख जाते पल में घाव रे
ओ सांवरे…………..,


आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,
चैन नही आराम उमरियाँ बीती जाए,
बीती जाए बीती जाएम,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

तुम संग प्रीत लगी है जब से नींद नही नैनं में तब से,
जपु नाम मैं आठो याम,उमेरियां बीती जाए,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

तू दाता तू अंतर यामी मैं पापी मुर्ख कल कामी,
स्वामी पूरण काम उमरियाँ बीती जाए,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,

तुमरे द्वारे साँझ सकारे,तुम्हे पुकारे भक्त ये सारे,
तू ही कृष्णा तू ही राम,उमरियाँ बीती जाए,
आन मिलो मोरे श्याम उमेरियां बीती जाए,,,,,,,,,,,,,,,

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...