Breaking News

ओ संवारे सलोने मेरे बांके बिहारी

ओ संवारे सलोने मेरे बांके बिहारी तेरे दर्शन को देखो खड़ी दुनिया सारी,
तेरे मोर मुकट है साजे होठो पे बांसुरी बाजे मैं तो जाऊ तो पे बलि बलि वारी,
ओ संवारे सलोने मेरे बांके बिहारी

तू दुखियो का एक सहारा है जब जब भी तुझे पुकारा है,
तूने देर नही लगाई कभी संकट से सब को तारा है,
तू देव बड़ा बलशाली तेरा वचन न जाए खाली
मैं तो तुझको मनाऊ लेके पूजा की थाली,
ओ संवारे सलोने मेरे बांके बिहारी

मेरे श्यामा तेरे मोह में हम भूले दुनिया के सारे गम
अब हम को अपना लो भगवान तेरे दर पे खड़े है कब से हम
मेरी नाव भवर में ढोली मिल जाए कान्हा की बोली
अब नैया पार करो वनवारी
ओ संवारे सलोने मेरे बांके बिहारी

तेरे द्वारे जो भी आता है मुह मांगी मुरादे पाता है
तेरा दर्शन पा के ओ गिरधर भव सागर से तर जाता है,
मेरा मोहन मुरली वाला है भारत का रखवाला
तेरी महिमा सुनाये राज दुनिया को सारी,
ओ संवारे सलोने मेरे बांके बिहारी……

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....