Breaking News

सकारात्मक दृष्टिकोण

सकारात्मक दृष्टिकोण😊▪️

एक घर के पास काफी दिन से एक बड़ी इमारत का काम चल रहा था। वहां रोज मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे।

रोज कोई बच्चा इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे…

इंजिन और डिब्बे वाले बच्चे रोज बदल जाते,पर…

केवल निक्कर पहना एक छोटा बच्चा हाथ में रखा कपड़ा घुमाते हुए रोज गार्ड बनता था।

एक दिन मैंने देखा कि …

उन बच्चों को खेलते हुए रोज़ देखने वाले एक व्यक्ति ने कौतुहल से गार्ड बनने वाले बच्चे को पास बुलाकर पूछा….

“बच्चे, तुम रोज़ गार्ड बनते हो। तुम्हें कभी इंजिन, कभी डिब्बा बनने की इच्छा नहीं होती?”

इस पर वो बच्चा बोला…

“बाबूजी, मेरे पास पहनने के लिए कोई शर्ट नहीं है। तो मेरे पीछे वाले बच्चे मुझे कैसे पकड़ेंगे… और मेरे पीछे कौन खड़ा रहेगा….?

इसीलिए मैं रोज गार्ड बनकर ही खेल में हिस्सा लेता हूँ।

“ये बोलते समय मुझे उसकी आँखों में पानी दिखाई दिया।

आज वो बच्चा मुझे जीवन का एक बड़ा पाठ पढ़ा गया…

अपना जीवन कभी भी परिपूर्ण नहीं होता। उसमें कोई न कोई कमी जरुर रहेगी….

वो बच्चा माँ-बाप से ग़ुस्सा होकर रोते हुए बैठ सकता था। परन्तु ऐसा न करते हुए उसने परिस्थितियों का समाधान ढूंढा।

हम कितना रोते हैं?

कभी अपने साँवले रंग के लिए, कभी छोटे क़द के लिए, कभी पड़ौसी की बडी कार, कभी पड़ोसन के गले का हार, कभी अपने कम मार्क्स, कभी अंग्रेज़ी, कभी पर्सनालिटी, कभी नौकरी की मार तो कभी धंदे में मार…कभी अपने सिंगिंग कि लो-स्केल को लेकर…हमें इससे बाहर आना ही पड़ता है….

ये जीवन है… इसे ऐसे ही जीना पड़ता है।

चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती,

वो अपने आस्तित्व में मस्त रहती है,

मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते हैं।

तुलना से बचें और खुश रहें।

ना किसी से ईर्ष्या , ना किसी से कोई होड़..!

मेरी अपनी हैं मंजिलें , मेरी अपनी ही दौड़..!

“परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,समस्या इस लिए बनती है, क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता..!!”

English Translation

Positive attitude

A house was under construction for a long time near a house. There, small children of laborers used to hold each other’s shirts and play the game of rail-rail.

Every day a child would be an engineer and the other children were making coaches.

Children with engines and coaches would change everyday, but…

A small child, wearing only shorts, used to be a daily guard, rotating a cloth in his hand.

One day I saw that …

A person who sees those children playing every day, asks Kautuhal to call the child who is being guarded.

“Children, you become a guard every day. You never wish to be an engine, sometimes a box?”

That child said on this …

“Babuji, I have no shirt to wear. So how will the children behind me hold me … and who will stand behind me ….?”

That is why I take part in the game every day by becoming a guard.

“I saw water in his eyes while speaking this.

Today, that child, I was read a big lesson in life…

Your life is never perfect. There will definitely be some deficiency in it….

That child could sit weeping with anger from parents. But not doing so, he found a solution to the situation.

How much we cry

Sometimes for his dark complexion, sometimes for the short height, sometimes the neighbor’s big car, sometimes the neighbor’s necklace, sometimes his low marks, sometimes the English, sometimes the personality, sometimes the job was hit, sometimes he was beaten up. With regard to the low scale of our singing… we have to come out of it….

This is life … it has to be lived like this.

Seeing the high flight of the eagle, the bird never comes into depression,

She is happy in her existence,

But humans get anxious very soon after seeing the high flight of humans.

Avoid comparison and be happy.

Neither jealous of anyone, nor any competition with anyone ..!

I have my own floors, my own race ..!

“Circumstances never become a problem, a problem is created because we don’t know how to fight those situations .. !!”

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..