Breaking News

राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी

राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी
मिलना बड़ा जरुरी मुझे मिलना बड़ा जरुरी
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी

जो मैं होती पवन बंसती चोखा बन कर आते,
जो मैं होती बेला चमली चरणों में बिछ जाती
ना बन पाई हवा का झोंका ये मेरी मज़बूरी
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी

जो मैं होती काली बदरियाँ छम छम नीर बहाती
गरज गरज कर और बरस बरस कर तुम को नित नेहलाती
ना बन पाई कारी बदरिया ये मेरी मज़बूरी
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी

जो मैं तेरा पता जानती खत लिखती बिज्वाती,
सब रसिकन को संग में लेकर तुम से मिलने आती,
पता तेरा मेरे पास नही है ये मेरी मजबुरी,
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी

जो तुम होती पास हमारे झूम झूम कर गाती,
हाथ पकड़ इत्लाती श्यामा मन के भाव सुनाती
मेरी तो मज़बूरी राधे तेरी क्या मज़बूरी
राधा रानी से मिलना बड़ा जरुरी……………….

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...