Breaking News

राजस्थान

इन 19 रियासतों में 16 रियासतें राजपूतों की, 2 जाटों की और एक मुस्लिम रियासत थी। गुहिल वंशी राजपूतों की 5 रियासतें मेवाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व शाहपुरा थीं। राठौड़ राजपूतों की 3 रियासतें मारवाड़, बीकानेर व किशनगढ़ थीं। चौहान राजपूतों की 3 रियासतों में कोटा और बूंदी हाड़ा चौहानों की रियासतें थीं और सिरोही देवड़ा चौहानों की रियासत थी।

यदुवंशी जादोन राजपूतों की रियासत करौली व यदुवंशी भाटी राजपूतों की रियासत जैसलमेर थी।

कछवाहा राजपूतों की रियासत जयपुर व अलवर थी। झाला राजपूतों की रियासत झालावाड़ थी।

जाटों की 2 रियासत भरतपुर व धौलपुर थी और एकमात्र मुस्लिम रियासत टोंक थी। हालांकि टोंक पर लंबे समय तक राजपूतों का राज रहा, लेकिन फिर पिंडारियों की लूटमार को देखते हुए अंग्रेजों ने अमीर खां पिंडारी को टोंक रियासत का मालिक बना दिया।

19 रियासतों के अलावा राजपूतों के 3 ठिकाने लावा, कुशलगढ़ और नीमराना भी एकीकरण में शामिल हुए।

राजस्थान में सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
सही उत्तर जैसलमेर है। यह राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है जिसका क्षेत्रफल 38401 किमी2 है। जैसलमेर के किले और कस्बे की स्थापना महारावल जैसल ने वर्ष 1156 ई में की थी, जब उन्होंने अपनी राजधानी को लुदरवा (जैसलमेर से 18 किमी दूर) से सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया था।

राजस्थान के सबसे अमीर जिला कौन सा है?
राजस्थान का सबसे अमीर ज़िला जयपुर ही है क्योकि ये राज्य का सबसे मुख्य जगह होने के नाते येंहा कमाई का स्रोत बहुत है और लोग येंहा अनेक प्रकार के व्यापार को बढ़ा रहे है इसलिए जयपुर सबसे अमीर जिला है राजस्थान में।

राजस्थान में सबसे ज्यादा पैसे वाला आदमी कौन है?
इस उद्योगपति का नाम हैं लक्ष्मिनिवास मित्तल। मित्तल का जन्म 1950 में राजस्थान के चुरू जिले की राजगढ़ तहसील में हुआ था। लक्ष्मी निवास मित्तल एक समय इंग्लैंड के सबसे अमीर आदमी थे। 2006 में लक्ष्मी मित्तल ने आर्सेलर खरीदी।

जयपुर का असली नाम क्या है?
आमेर के तौर पर यह जयपुर नाम से प्रसिद्ध प्राचीन रजवाड़े की भी राजधानी रहा है। इस शहर की स्थापना १७२८ में आंबेर के महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी। जयपुर अपनी समृद्ध भवन निर्माण-परंपरा, सरस-संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है।

Check Also

हनुमान जी की सेवा और बलिदान की कहानी

करीब 95 साल पहले की बात है । राजस्थान के अलवर इलाके में एक गडरिया भेड़ चराते हुए जंगल में चला गया । अचानक किसी ने उसे कहा कि........