Breaking News

बेरोजगारी का कारण

बेरोजगारी* का
कारण क्या है नीचे पढ़िये
*एक लड़का मेरे पास आया और बोला- भैया मैं बेरोजगार हूँ, कहीं नौकरी नहीं मिल रही है, बहुत परेशान हूँ। आप ही बताइये मोदी जी ने कहा था कि हर साल लाखों युवाओं को रोजगार दूँगा, सात साल होने को जा रहे है, कुछ भी नहीं मिला।*
मैंने उससे कुछ प्रश्न पूछे और सारे प्रश्नों का जबाब इस प्रकार रहा…
तुम टेलरिंग/कटिंग (दर्ज़ी) का काम करोगे ।
नहीं !
लेडीज़ ब्यूटी पार्लर पर काम करोगे ?
नहीं !
तो मर्दों के नाई (बार्बर) बन जाओ ?
नहीं !
हलवाई का काम कर लो?
नहीं !
बढ़ई (कारपेंटर) का काम करलो ?
नहीं !
लुहार का काम करोगे ?
नहीं !
खराद मशीन पर काम करोगे ?
नहीं !
वेल्डिंग कर सकते हो?
नहीं !
ग्राफिक डिज़ाइन का कुछ काम आता है ?
नहीं !
कबाड़ी का काम कर लो ?
नहीं !
सब्जी/फ्रूट का धंधा कर लो ?
-नहीं !
बाइक रिपेरिंग आती है ?
नहीं !
अकाउंट का काम आता है ?
नहीं !
प्लम्बिंग का काम कर सकते हो?
नहीं।
खेती बागवानी का काम करोगे ?
नहीं !
पंचर बना लोगे ?
नहीं !
होटल या रेस्टोरेंट में काम करोगे ?
नहीं !
बिजली रिपेरिंग, पंखा, AC, गीज़र, कूलर, वाशिंग मशीन रिपेरिंग कर लोगे ?
नहीं !
कपड़े की दुकान पर काम कर सकते हो ?
किराना दुकान पर काम कर सकते हो ?
नहीं !
सिलाई या टेलरीग का काम जानते हो ?
नहीं !
पान मसाला गुटखा बेचोगे ?
नहीं !
मजदूरी तो कर ही सकते हो ?
-नहीं !
फिर मैंने पूछा तुमको काम क्याआता है ?
*वो बोला जी मैं पढ़ा लिखा हूँ, BA पास हूँ। ये सब काम मेरे लिए नहीं, मुझे तो बस सरकारी क्लर्क की नौकरी चाहिए। वर्ना मेरी शादी भी नहीं होगी। पढ़े लिखे होने के बाबजूद मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है ।*
वो बोला सरकार ने हम जैसे अनेक युवाओं को बेरोज़गार कर दिया ।
तब से दिमाग़ खराब है मेरा ।
ये वह लोग हैं जिनको सरकार तो क्या पूरी दुनिया में कोई नौकरी नहीं दे सकता। आज के युवा मेहनत करने के बजाए सरकार को गाली देना बेहतर विकल्प मानते हैं ।।
*मैं बोला तुमको ही कुछ काम करना नहीं आता, कमी काम करने वालों की है काम की नहीं, काम चारों तरफ बिखरे पड़े हैं, और उनको लड़के झपट रहे हैं । तुम लोग बस सरकारी या किसी 10-15 हजार वाली नौकरी के इंतज़ार में बैठे हो, और बेरोज़गारी का रोना रो रो के सरकार का स्यापा कर रहे हो ।
अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही हुनरमंद भी बनाइए।
अपने अंदर यह सोच हटा दीजिए कि “लोग क्या कहेंगे” या “लोग क्या सोचेंगे’ क्योंकि लोग क्या कहेंगे यह सबसे खतरनाक वाक्य है जो हमें बर्बाद कर देता है
*बच्चों को समझाइये कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। धीरूभाई अंबानी ने पहले पैट्रोल पम्प पर भी नौकरी की थी, और शुरू शुरू में पुराने कपड़ों के खरीदने बेचने का व्यापार किया था।*
अगर वो सरकारी नौकरी का इंतज़ार करते रहते तो, किसी सरकारी विभाग में क्लर्क/मैनेजर बन कर ही रह जाते, और रिलायंस कम्पनी न बनती ।
अटल बिहारी वाजपेई जी जब पाकिस्तान बस लेकर गए थे तब उनके साथ फिल्म अभिनेता देवानंद भी गए थे और देवानंद जो अपनी डिग्री पाकिस्तान से पलायन के समय नहीं ले पाए थे वह डिग्री जब उन्हें दी गई तब उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ हूं अपनी इस छूटी हुई डिग्री के कारण हूं
क्योंकि मेरे भाई मुझे नेवी में क्लर्क की नौकरी दिलवा रहे थे क्योंकि मैं अपनी डिग्री पाकिस्तान ही भूल गया था इसीलिए मुझे वह क्लर्क की नौकरी नहीं मिली, शुरू में मैं मायूस रहा कि संघर्ष किया और आज मैं इस मुकाम पर हूं
अगर मेरे पास यह डिग्री उस वक्त होती तो मैं आज नेवी का क्लर्क होकर मर जाता मुझे कोई नहीं पहचानता
*बच्चों को हुनर सीखने की सीख दीजिये*
हमें भी अपने समाज के बच्चों को *पढ़ाई के अलावा’* कुछ ना कुछ *हुनर* भी सीखने के लिए ध्यान अवश्य दिलाना चाहिए।
समाज का हर व्यक्ति जब कुछ ना कुछ *हुनर* जानने वाला होगा, *बेरोजगारी* की समस्या तभी हल होगी ।
भारत माता कि जय….
वन्दे मातरम्….

English Translation

Of unemployment *
Read below what is the reason
* A boy came to me and said – Brother, I am unemployed, I am not getting a job anywhere, I am very upset. You tell me that Modi ji had said that every year lakhs of youths will be given employment, they are going to be seven years, nothing was found.
I asked him a few questions and the answer to all the questions was like this …
You will do tailoring / tailoring work.
No !
Will you work at the ladies beauty parlor?
No !
So become a barber of men?
No !
Do confectionery work?
No !
Work as a carpenter?
No !
Will you work as a blacksmith?
No !
Will you work on a lathe machine?
No !
Can do welding?
No !
Does graphic design work?
No !
Go to waste
No !
Do the business of Vegetable / Fruit?
-No !
Bike Repairing?
No !
Does an account work?
No !
Can you do plumbing work?
No.
Will farming work in horticulture?
No !
Will you be punctured?
No !
Will you work in a hotel or restaurant?
No !
Will you do electric repairing, fan, AC, geyser, cooler, washing machine repairing?
No !
Can you work at a clothes shop?
Can you work at a grocery store?
No !
Do you know the work of sewing or tailoring?
No !
Will you sell pan masala gutkha?
No !
Can you do wages?
-No !
Then I asked what work do you have?
* He said that I have read and written, I am BA. All this work is not for me, I just want the job of government clerk. Otherwise I will not be married either. I am not getting any work despite being educated. *
He said that the government has left many youths like us unemployed.
My mind is bad since then.
These are the people to whom the government cannot give any job in the whole world. Today’s youth consider abusing the government as a better option than working hard.
* I said that you do not know how to do anything, those who work are lacking, the work is scattered all around, and the boys are shaking them. You guys are just waiting for a government or any job of 10-15 thousand people, and you are crying out to the government crying out for unemployment.
Along with educating your children, make them also skilled.
Remove the thought of “what people will say” or “what people will think” because what people will say is the most dangerous sentence that ruins us.
* Explain to children that no work is small. Dhirubhai Ambani also previously worked on a petrol pump, and initially traded for buying and selling old clothes. *
If he kept on waiting for a government job, he would have remained as a clerk / manager in some government department, and would not have become a Reliance Company.
When Atal Bihari Vajpayee took a bus to Pakistan, he was accompanied by film actor Devanand and when Devanand, who could not get his degree from Pakistan, was given that degree, he said that today I am whatever I am in this Missing degree due to
Because my brother was getting me a clerk job in the Navy because I had forgotten my degree in Pakistan, that’s why I did not get that clerk job, initially I was disappointed that I struggled and today I am at this point
If I had this degree at that time, I would have died today as a clerk of the Navy and no one recognizes me.
* Teach children to learn skills *
We must also pay attention to the children of our society for learning * apart from * learning * something * skills.
When every person of the society will know something * skill *, then the problem of * unemployment * will be solved only.
Bharat mata ki jai….
Vande Mataram ….

 

Check Also

He lent five hundred rupees to Seth for the marriage of his daughter.

जीवन की कठिनाइयों और सम्मान की खोज

इस कहानी में किसान और मजदूर के बीच आत्मीयता और सम्मान के महत्व को प्रकट किया गया है। एक आम बाजार के माध्यम से उनकी आर्थिक संघर्ष को दिखाया...