सोयाबीन में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। अगर आप सोयाबीन नहीं खाते तो इसको खाने के फायदे जानकर आप इसको जरूर खाना शुरू कर देंगे सोयाबीन में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। इसको खाने से दिल की बीमारियां कोसों दूर रहती हैं। सोयाबीन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने की क्षमता भी रखता है। अगर आपका लिवर कमजोर है तो सोयाबीन को अपने खाने में जरूर शामिल करें। इसमें लेसीथिन पाया जाता है जो लिवर के लिए फायदेमंद होता है। ये एक बेस्ट एंटी एजिंग फूड है जिसमें 43% प्रोटीन पाया जाता है। इसको रोजाना खाने में शामिल करने से बुढ़ापा आपसे कोसों दूर रहेगा। सोयाबीन में फीटोस्ट्रोजन पाया जाता है जो चेहरे को झुर्रियों और फाइन लाइन से बचाकर उसे खूबसूरत बनाता है।