Breaking News

साँसों का क़र्ज़


मेरी साँसें किसी तरह तुम्हारे काम आ जाएं,
समय हो आखिरी मेरा सामने श्याम आ जाएं,
मेरी साँसें किसी तरह तुम्हारे काम आ जायें।

मेरी औकात क्या है जो आप से कुछ भी कह पाऊँ,
ये साँसे आपकी दी हैं, बता कैसे मैं झूठलाऊँ,
हो अंतिम सांस जो मेरी तेरे ही नाम हो जाए,
समय हो आखिरी मेरा सामने श्याम आ जाये,
मेरी साँसें किसी तरह तुम्हारे काम आ जायें।

दयालु है तू सावरिया जाने दुनिया ये सारी,
वक़्त ना पास है मेरे, हमें दिल की बीमारी है,
किये एहसान इतने हैं बता कैसे भुला पाएं,
समय हो आखिरी मेरा सामने श्याम आ जाये,
मेरी साँसें किसी तरह तुम्हारे काम आ जायें।

कोई क्या तुमको देदेगा स्वयं भिक्षुक बने कान्हाँ,
दिया है दान पल भर में, नहीं सोचा नहीं जाना,
स्वयं भगवन जब दर पे खड़े हो हाथ फैलाए,
समय हो आखिरी मेरा सामने श्याम आ जाये,
मेरी साँसें किसी तरह तुम्हारे काम आ जायें।

धरूँ धीरज मैं कैसे अब समझ में कुछ नहीं आता,
मैं लूँ कितने जनम फिर भी, क़र्ज़ ना ये उतार पाए,
हुए जो भी गुनाह मुझसे अगर वो माफ़ हो जाए,
समय हो आखिरी मेरा सामने श्याम आ जाये,
मेरी साँसें किसी तरह तुम्हारे काम आ जायें………

Translate in English


May my breath be useful to you in some way,
The last time Shyam should come in front of me,
May my breath be of any use to you.

What is my position that I can say anything to you,
These breaths are given by you, tell me how to lie,
May the last breath be my name,
Time is my last Shyam comes in front,
May my breath be of any use to you.

You are kind, you know the whole world,
Time is not near me, we have heart disease,
The favors done are so many, how can I forget it,
Time is the last time Shyam comes in front of me ,
May my breath be of any use to you.

Will someone give you to become a beggar,
Given charity in a moment, not to be thought,
When God himself is standing at the door, spread his hands,
The time is last for me to come before Shyam Go,
May my breath be of any use to you.

Have patience, how I don’t understand anything now,
How many births I can take, even then, I can’t take off the debt,
If it is forgiven me,
The time is last Shyam comes in front of me,
May my breath be of any use to you………

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....