Breaking News

सारे जग का है वो रखवाला

shiv shankar
shiv shankar

सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला
बम भोला,बम भोला, बम भोला -भोला
बम भोला,बम भोला, बम भोला

एक चोर चला शिव मंदिर में,
पाप था उसके अंदर में,
घंटा आया उसे नज़र,
जो था लगा शिव के ऊपर
लेकिन था काफी ऊंचे,
उस तक वो कैसे पहुंचे,  हो ओ ओ ओ ओ
कैसा लालच ने चक्कर में डाला,
सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला,
बम भोला,बम भोला, बम भोला -भोला
बम भोला,बम भोला, बम भोला

उपाय समझ जब आया है,
चोर खड़ा मुस्काया है,
शिव मूरत पर चढ़कर,
हाथ लगाया घंटे पर,
घंटा घन घन बोल उठा,
चोर का मनवा डॉल उठा, हो ओ ओ ओ
वहां प्रगट हुआ डमरू वाला
सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला,
बम भोला,बम भोला, बम भोला -भोला
बम भोला,बम भोला, बम भोला

मांग मांग बोले शंकर,
ले ले तू मनचाहा वार,
चोर खड़ा कांपे थर थर,
देख रहा इधर उधर,
मैं तो चोर उचक्का हूँ,
झूठा कपटी पक्का हूँ  हो  ओ ओ ओ
बाबा सचमुच है तू भोला भाला
सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला,
बम भोला,बम भोला, बम भोला -भोला
बम भोला,बम भोला, बम भोला

कोई मोदक मेवा लता है,
कोई चन्दन मुझपे चढ़ाता है,
पर तू ने अपना तन,
कर दीन्हा मुझपे अर्पण
तू भक्त है मेरा चोर नहीं,
तेरे जैसा और नहीं, हो  ओ ओ ओ
झट बोले यूँ दीन दयाला
सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला,
बम भोला,बम भोला, बम भोला -भोला
बम भोला,बम भोला, बम भोला

शंकर अन्तर्धान हुआ,
चोर को तब ये ज्ञान हुआ,
छोड़ कर बुरे धंधे ,
शिव का पक्का भगत बना,
‘ताराचंद‘ भी दस तेरा,
कष्ट हरो शिव तुम मेरा, हो ओ ओ ओ
निसिदिन जपूं तुम्हारी माला
सारे जग का है वो रखवाला,
हो भोले शंकर है जग से निराला,
बम भोला,बम भोला, बम भोला -भोला
बम भोला,बम भोला, बम भोला

  • Videos
  • Playlists
  • 357 more
  • 18 more
    • Check Also

      nastik

      एक नास्तिक की भक्ति

      इस कहानी में हरिराम नामक आदमी के बदलते दृष्टिकोण और उसकी नास्तिकता से बच्चे को दवा देने की भरपूर भावना को दर्शाया गया है।.........