Breaking News

संवारे तेरे दर देखा तेरा हुनर


संवारे तेरे दर देखा तेरा हुनर,
मिली तुम से नजर तो मजा आ गया
संवारे तेरे दर देखा तेरा हुनर,

जादूघर बाजीघर अजब तेरा असर
झुक गया मेरा सिर तो मजा आ गया,

था अकेला याहा जिन्दगी में तन्हा,
तू बना हम सफर तो मजा आ गया,
लव पे आई हसी खिल उठी जिन्दगी
तुम सा पाया दिलबर तो मजा आ गया ,

नैन तिर्शे तेरे प्रेम प्याले भरे
देखा तुमने इधर तो मजा आ गया,
याद तूने किया संवारे ओ पिया
आई तेरी खबर तो मजा आ गया
झुक गया मेरा सिर तो मजा आ गया,

प्यासी धरती हु मैं बूंद सावन का तु
आके बरसा इधर तो मजा आ गया,
बुला संसार को पूरण परिवार को
आया तू मेरे घर तो मजा आ गया ,
झुक गया मेरा सिर तो मजा आ गया,,,,,,,,,,,

Check Also

vatt-tree

वट वृक्ष की धार्मिक विशेषताएं

हिंदू धर्म में वट वृक्ष को एक पवित्र और पूजनीय पेड़ माना जाता है, जिसे शक्ति, दीर्घायु, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस पेड़ में....