Breaking News

सांवरे तू वादा कर


तेरे साथ बिना प्यारे कुछ कर नहीं पाऊंगा
गर रूठ गया जो तू तो मैं मर जाऊँगा
मेरे जीवन की बाबा इतनी सी हक़ीक़त है
साँसों से भी ज़्यादा मुझे तेरी ज़रूरत है


बस इतना ही मुझे कहना है
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर

सांवरिया तू वादा कर मेरा हाथ ना छोड़ेगा
तू मेरा मैं तेरा कभी साथ ना  छोड़ेगा
तुम से ही प्रीत मेरी तू ही सच्चा यारा है
तेरा साथ प्रभु मुझको हर साथ से प्यारा है


बस इतना ही मुझे कहना है
तेरे चरणों में ही रहना है
सांवरे तू वादा कर
सांवरिया तू वादा कर …………..

  • Videos
  • Playlists
  • 359 more
  • 18 more
    • Check Also

      कैलाश पर्वत

      कैलाश पर्वत के रहस्य

      कैलाश पर्वत के रहस्यों ने वैज्ञानिकों को भी चकित कर दिया है। नासा और रूसी वैज्ञानिकों के अनुसार, कैलाश पर्वत विशेष शक्तियों का केंद्र है।...