Breaking News

साड़ी के टुकड़े

एक नगर में एक जुलाहा रहता था। वह स्वभाव से अत्यंत शांत, नम्र तथा वफादार था। उसे क्रोध तो कभी आता ही नहीं था। एक बार कुछ लड़कों को शरारत सूझी। वे सब उस जुलाहे के पास यह सोचकर पहुंचे कि देखें इसे गुस्सा कैसे नहीं आता?

उन में एक लड़का धनवान माता-पिता का पुत्र था। वहां पहुंचकर वह बोला यह साड़ी कितने की दोगे?

जुलाहे ने कहा – 10 रुपए की।

तब लड़के ने उसे चिढ़ाने के उद्देश्य से साड़ी के दो टुकड़े कर दिए और एक टुकड़ा हाथ में लेकर बोला – मुझे पूरी साड़ी नहीं चाहिए, आधी चाहिए। इसका क्या दाम लोगे?

जुलाहे ने बड़ी शान्ति से कहा 5 रुपए।

लडके ने उस टुकड़े के भी दो भाग किए और दाम पूछा? जुलाहा अब भी शांत । उसने बताया – ढाई रुपए।

लड़का इसी प्रकार साड़ी के टुकड़े करता गया।
अंत में बोला – अब मुझे यह साड़ी नहीं चाहिए। यह टुकड़े मेरे किस काम के?

जुलाहे ने शांत भाव से कहा – बेटे ! अब यह टुकड़े तुम्हारे ही क्या, किसी के भी काम के नहीं रहे।

अब लड़के को शर्म आई और कहने लगा – मैंने आपका नुकसान किया है। अंतः मैं आपकी साड़ी का दाम दे देता हूं।

जुलाहे ने कहा कि जब आपने साड़ी ली ही नहीं तब मैं आपसे पैसे कैसे ले सकता हूं?

लडके का अभिमान जागा और वह कहने लगा, मैं बहुत अमीर आदमी हूं। तुम गरीब हो। मैं रुपए दे दूंगा तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा,पर तुम यह घाटा कैसे सहोगे? और नुकसान मैंने किया है तो घाटा भी मुझे ही पूरा करना चाहिए।
जुलाहे ने मुस्कुराते हुए कहा – तुम यह घाटा पूरा नहीं कर सकते। सोचो, किसान का कितना श्रम लगा तब कपास पैदा हुई। फिर मेरी स्त्री ने अपनी मेहनत से उस कपास को बुना और सूत काता। फिर मैंने उसे रंगा और बुना। इतनी मेहनत तभी सफल हो जब इसे कोई पहनता, इससे लाभ उठाता, इसका उपयोग करता। पर तुमने उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। रुपए से यह घाटा कैसे पूरा होगा? जुलाहे की आवाज़ में आक्रोश के स्थान पर अत्यंत दया और सौम्यता थी।

लड़का शर्म से पानी-पानी हो गया। उसकी आंखें भर आई और वह संत के पैरो में गिर गया।

जुलाहे ने बड़े प्यार से उसे उठाकर उसकी पीठ पर हाथ फिराते हुए कहा – बेटा, यदि मैं तुम्हारे रुपए ले लेता तो उस में मेरा काम चल जाता। पर तुम्हारी ज़िन्दगी का वही हाल होता जो उस साड़ी का हुआ। कोई भी उससे लाभ नहीं होता। साड़ी एक गई, मैं दूसरी बना दूंगा। पर तुम्हारी ज़िन्दगी एक बार अहंकार में नष्ट हो गई तो दूसरी कहां से लाओगे तुम? तुम्हारा पश्चाताप ही मेरे लिए बहुत कीमती है।

*सीख – संत की ऊंची सोच-समझ ने लडके का जीवन बदल दिया।*

यह संत कोई और नहीं बल्कि कबीर दास जी थे।

In English

There was a weaver in a city. He was very quiet, humble and faithful by nature. He was never angry at all. Once a few boys have mischief. They all came to that julaye thinking that how does it get angry?

In them a boy was the son of wealthy parents. He reached there and said, how much will he give to this sari?

Julahe said – 10 rupees.

Then the boy made two pieces of sari for the purpose of teasing him and took a piece in his hand – I do not want a complete sari, half of the required. What will it cost?

Julaye said with great calm and said 5 rupees.

The boy also divided two pieces of that piece and asked the price? Weaver still calm down He told – two and a half rupees.

The boy was doing a piece of sari.
Finally, I do not want this sari. What are these pieces of my work?

Julhee said calmly – son! Now these pieces are not yours, no work of anyone.

Now the boy felt ashamed and said – I have hurt you. Ultimately I give your sari a price.

Julhee said that when you did not take sari then how can I take money from you?

The boy was proud and said, I am a very rich man. poor u. If I give the rupees, then I will not make any difference, but how will you tolerate this loss? And if I have done the damage, then the loss should be done only to me.
Julahe said smiling – you can not complete this loss. Think, how much labor the farmer felt when cotton was born. Then my wife wore that cotton cotton and used her cotton yarn. Then I painted it and woven it. So much hard work is successful when it wears someone, takes advantage of it, uses it. But you broke it into pieces. How will this loss be completed? There was great compassion and gentleness in the voice of a joke.

The boy became ashamed of water. His eyes filled with eyes and he fell into the feet of the saint.

Julhe, with great love, raised her hand on her back and said, ‘Son, if I take your money, then my work is going on in it. But there will be the same situation of your life that happened to that sari. Nobody benefits from that Sari went one, I will make another But once your life is destroyed in the ego, then from where else will you bring it? Your repentance is very precious to me.

Learning – The higher thinking of the saint changed the life of a boy. *

This saint was nobody else but Kabir Das Ji.

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..