Breaking News

संस्कार

#संस्कार:………
एक घर मे तीन भाई और एक बहन थी…बड़ा
और छोटा
पढ़ने मे बहुत तेज थे। उनके माँ बाप उन चारो से बेहद
प्यार करते थे मगर मंझले बेटे से थोड़ा परेशान से थे।
बड़ा बेटा पढ़ लिखकर डाक्टर बन गया।
छोटा भी पढ लिखकर इंजीनियर बन गया। मगर
मंझला बिलकुल अवारा और गंवार बनके ही रह गया।
सबकी शादी हो गई । बहन और मंझले को
छोड़ दोनों
भाईयो ने Love मैरेज की थी।
बहन की शादी भी अच्छे घराने मे
हुई थी।
आख़िर भाई सब डाक्टर इंजीनियर जो थे।
अब मंझले को कोई लड़की नहीं मिल
रही थी। बाप
भी परेशान मां भी।
बहन जब भी मायके आती सबसे पहले छोटे
भाई और बड़े
भैया से मिलती। मगर मंझले से कम ही
मिलती थी।
क्योंकि वह न तो कुछ दे सकता था और न ही वह
जल्दी घर पे मिलता था।
वैसे वह दिहाडी मजदूरी करता था। पढ़
नहीं सका
तो…नौकरी कौन देता। मझले की शादी
कीये बिना
बाप गुजर गया ।
माँ ने सोचा कहीं अब बँटवारे की बात न निकले
इसलिए अपने ही गाँव से एक सीधी
साधी लड़की से
मंझले की शादी करवा दी।
शादी होते ही न जाने क्या हुआ की
मंझला बड़े लगन
से काम करने लगा ।
दोस्तों ने कहा… ए चन्दू आज अड्डे पे आना।
चंदू – आज नहीं फिर कभी
दोस्त – अरे तू शादी के बाद तो जैसे
बीबी का गुलाम
ही हो गया?
चंदू – अरे ऐसी बात नहीं । कल मैं अकेला एक
पेट था
तो अपने रोटी के हिस्से कमा लेता था। अब दो पेट है
आज ।
कल और होगा।
घरवाले नालायक कहते हैं मेरे लिए चलता है।
मगर मेरी पत्नी मुझे कभी नालायक
कहे तो मेरी
मर्दानगी पर एक भद्दा गाली है। क्योंकि एक
पत्नी
के लिए उसका पति उसका घमंड इज्जत और उम्मीद
होता है। उसके घरवालो ने भी तो मुझपर भरोसा करके
ही तो अपनी बेटी दी
होगी…फिर उनका भरोसा
कैसे तोड़ सकता हूँ । काॅलेज मे नौकरी की
डिग्री
मिलती है और ऐसे संस्कार मा बाप से मिलते हैं ।
इधर घर पे बड़ा और छोटा भाई और उनकी पत्नियां
मिलकर आपस मे फैसला करते हैं की…जायदाद का
बंटवारा हो जाये क्योंकि हम दोनों लाखों कमाते है
मगर मंझला ना के बराबर कमाता है। ऐसा नहीं
होगा।
मां के लाख मना करने पर भी…बंटवारा की
तारीख
तय होती है। बहन भी आ जाती है
मगर चंदू है की काम
पे निकलने के बाहर आता है। उसके दोनों भाई उसको
पकड़कर भीतर लाकर बोलते हैं की आज तो
रूक जा?
बंटवारा कर ही लेते हैं । वकील कहता है ऐसा
नहीं
होता। साईन करना पड़ता है।
चंदू – तुम लोग बंटवारा करो मेरे हिस्से मे जो देना है दे
देना। मैं शाम को आकर अपना बड़ा सा अगूंठा
चिपका दूंगा पेपर पर।
बहन- अरे बेवकूफ …तू गंवार का गंवार ही रहेगा।
तेरी
किस्मत अच्छी है की तू इतनी
अच्छे भाई और भैया
मिलें
मां- अरे चंदू आज रूक जा।
बंटवारे में कुल दस विघा जमीन मे दोनों भाई 5- 5 रख
लेते हैं ।
और चंदू को पुस्तैनी घर छोड़ देते है
तभी चंदू जोर से चिल्लाता है।
अरे???? फिर हमारी छुटकी का हिस्सा कौन सा
है?
दोनों भाई हंसकर बोलते हैं
अरे मूर्ख…बंटवारा भाईयो मे होता है और बहनों के
हिस्से मे सिर्फ उसका मायका ही है।
चंदू – ओह… शायद पढ़ा लिखा न होना भी मूर्खता
ही है।
ठीक है आप दोनों ऐसा करो।
मेरे हिस्से की वसीएत मेरी बहन
छुटकी के नाम कर दो।
दोनों भाई चकितहोकर बोलते हैं ।
और तू?
चंदू मां की और देख के मुस्कुरा के बोलता है
मेरे हिस्से में माँ है न……
फिर अपनी बिबी की ओर देखकर
बोलता
है..मुस्कुरा के.
..क्यों चांदनी जी…क्या मैंने गलत कहा?
चांदनी अपनी सास से लिपटकर
कहती है। इससे बड़ी
वसीएत क्या होगी मेरे लिए की मुझे
मां जैसी सासु
मिली और बाप जैसा ख्याल रखना वाला पति।
बस येही शब्द थे जो बँटवारे को सन्नाटा मे बदल
दिया ।
बहन दौड़कर अपने गंवार भैया से गले लगकर रोते हुए
कहती है की..मांफ कर दो भैया मुझे क्योंकि मैं
समझ न
सकी आपको।
चंदू – इस घर मे तेरा भी उतना ही अधिकार है
जीतना
हम सभी का।
बहुओं को जलाने की हिम्मत किसी मे
नहीं होती
मगर फिर भी जलाई जाती है क्योंकि
शादी के बाद
हर भाई हर बाप उसे पराया समझने लगते हैं । मगर मेरे
लिए तुम सब बहुत अजीज हो चाहे पास रहो या दुर।
माँ का चुनाव इसलिए कीया ताकी तुम सब हमेशा
मुझे याद आओ। क्योंकि ये वही कोख है जंहा हमने
साथ साथ 9 – 9 महीने गुजारे। मां के साथ
तुम्हारी
यादों को भी मैं रख रहा हूँ।
दोनों भाई दौड़कर मंझले से गले मिलकर रोते रोते कहते
हैं
आज तो तू सचमुच का बाबा लग रहा है। सबकी पलको
पे पानी ही पानी। सब एक साथ फिर
से रहने लगते है।
{दोस्तो स्टोरी कैसी लगी… ?}
मेरा पूरा पोस्ट पढ़ने के लिए शुक्रिया इस तरह का
पोस्ट पढ़ने के लिए आपको अच्छा लगता हो तो मुझे
फेंड रिकवेस्ट भेजे या सिर्फ फौलो भी कर सकते हैं हम
हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट लेकर ही आएंगे जो आपके
दिल को छू जाएगा शुक्रिया आपका धन्यवाद दिल से

English Translation

#sacraments:………
There were three brothers and one sister in a house … big
And small
Were very fast to read. Their parents are extremely close to them
Used to love but was a little upset with the middle son.
The elder son became a doctor after studying and writing.
Chhota also became an engineer by writing a study. but
The middle remained just a stray and uncouth.
Everyone got married. To sister and middle
Leave both
The brothers had made love marriage.
Sister’s wedding is also in good family
Had happened.
After all, the brother was a sub-engineer engineer.
Now the middle can’t find any girl
Was living father
Troubled mother too.
Whenever sister comes first, first small
Brother and elder
See you brother. But less than the median
Used to meet
Because he could neither give anything nor he
Used to get home early.
By the way, he used to work as a daily wage. Read
Could not
So … who would have given a job. Medium wedding
Without doing
The father passed away.
Mother thought that now there should not be talk of partition
So a straight from his own village
From gentle girl
Got the middle man married.
Don’t know what happened as soon as you get married
Median lime
Started working with
Friends said… A. Chandu to come to the base today.
Chandu – Today never again
Friend – Hey, you are like after marriage
Bibi’s slave
Is it done?
Chandu – Oh no such thing. Tomorrow i am the only one
Had stomach
So he used to earn his share of bread. Now have two stomachs
Today .
There will be more tomorrow.
The householder says Nalayak, walks for me.
But my wife never deserves me
If i say
There is a lewd abuse of manhood. Because one
wife
For her husband her arrogance, respect and hope
it happens. His family also trusted me
He gave his daughter
Will … then trust them
How can I break it? Got a job in college
Degree
Meet and such rites meet with the father.
Here at home, elder and younger brother and their wives
Together, we decide that … property
Let it be divided because we both earn millions
But the median earns little. Not like this
Will happen.
Even if mother refuses to share … Partition
The date
Is fixed. Sister also comes
But Chandu’s work is
Pay comes out of the exit. His two brothers give him
Holding in and saying that today
Stop?
They do it after partition. The lawyer says that
No
Would. Have to sign.
Chandu – You guys divide what I have to give in my share
give. I come in the evening and have a big face
Will paste it on paper.
Sister- Hey idiot … You will remain a boor.
your
Good luck you so much
Good brother and brother
Meet
Mother- Hey Chandu, stop today.
In partition, both brothers keep 5-5 in total ten wigha land.
Let’s take it.
And leaves Chandu at the book house
Then Chandu shouts loudly.
Hey???? Then which part of our holiday
is?
Both brothers laugh
Hey fools… Partition happens in brothers and sisters.
In part, it is only his maternal grandfather.
Chandu – oh … maybe not being written is too stupid to read
Is the same.
Ok both of you do this.
My sister’s will, my sister
Do it in the name of Chutki.
Both brothers speak in amazement.
And you?
Chandu speaks to her mother and smiles
I do not have a mother in my part ……
Looking at your bibi again
Speaks
Is..Muskura K.
..Why Chandni ji … did I say wrong?
Moonlight clinging to her mother-in-law
She says. Greater than
What will i do for me
Mother in law
A caring husband like Millie and the father.
These were just words that changed partition into silence
gave .
Sister running and hugging her clumsy brother weeping
Says that .. forgive me brother because I
Don’t understand
Could you
Chandu – You have equal rights in this house.
win
Of all of us.
Someone dares to burn daughter-in-law
Does not happen
But still lit because
After Marriage
Every brother, every father starts thinking of him as alien. But my
But for all of you, you are very strange, whether near or close.
Mother was chosen so that all of you would always
Miss me Because this is the womb where we
Lived 9–9 months together. With Mother
Your
I am also keeping memories.
Both brothers ran and hugged and wept
Huh
Today you are looking like a real Baba. All eyes
Pay only water. All together again
Start living with
{Friends, how was the story …?}
Thanks for reading my full post
If you like to read the post, then I
We can send Fend request or just follow
You will always bring some post or something that will come to you
Thank you heart will thank you heart

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।