Breaking News

सदा अपनी रसना को रस मये बना दे


सदा अपनी रसना को रस मये बना दे
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा ले|

इसी जप से कष्टों का कम भार होगा
इसी जप से पापो का प्र्तिगार होगा
इसी जप से नर तन का शिंगार होगा
इसी जप से तू प्रभु को सवीकार होगा
तू स्वासो की दिन रात माला बना कर
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा कर|

इसी जप से तू आत्मवालवान होगा
इसी जप से कर्तव्य अज्ञान होगा
इसी जप से संतो में समान होगा
इसी जप से संतुश भगवान होगा
अकेले हीया साथ सब को मिला कर
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा कर|

ये जब जब तेरे मन को ललचा रहा हो
वो रसिको के रस पंथ पर जा रहा हो
मजा श्री राधे नाम का आ रहा हो
राधे ही राधे हर तरफ छा रहा हो
तो कुछ प्रेम के बिंदु द्रिग से बहा कर
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपा कर||

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....