Breaking News

सुख की तलाश में सुखी की खोज

King Kunwar Singh was very rich. They did not lack anything

राजा कुंवरसिंह जी बड़े अमीर थे। उन्हें किसी चीज की कमी नहीं थी। उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं था। बीमारी के मारे वे सदा परेशान रहते थे। कई वैद्यों ने उनका इलाज किया, लेकिन उनको कुछ फायदा नहीं हुआ।

राजा की बीमारी बढ़ती गई। सारे नगर में यह बात फैल गई। तब एक बूढ़े ने राजा के पास आकर कहा, ‘महाराज, आपकी बीमारी का इलाज करने की आज्ञा मुझे दीजिए।’ राजा से अनुमति पाकर वह बोला, ‘आप किसी सुखी मनुष्य का कुर्ता पहनिए, अवश्य स्वस्थ हो जाएंगे।’

बूढ़े की बात सुनकर सभी दरबारी हंसने लगे, लेकिन राजा ने सोचा, ‘इतने इलाज करवाए हैं तो एक और सही।’ राजा के सेवकों ने सुखी मनुष्य की बहुत खोज की, लेकिन उन्हें कोई पूर्ण सुखी मनुष्य नहीं मिला। सभी लोगों को किसी न किसी बात का दुख था।

अब राजा स्वयं सुखी मनुष्य की खोज में निकल पड़े। बहुत तलाश के बाद वे एक खेत में जा पहुंचे। जेठ की भरी दोपहरी में एक किसान अपने काम में लगा हुआ था। राजा ने उससे पूछा, ‘क्यों जी, तुम सुखी हो?’ किसान की आंखें चमक उठी, चेहरा मुस्करा उठा।

वह बोला, ‘ईश्वर की कृपा से मुझे कोई दुख नहीं है।’ यह सुनकर राजा का अंग-अंग मुस्करा उठा। उस किसान का कुर्ता मांगने के लिए ज्यों ही उन्होंने उसके शरीर की ओर देखा, उन्हें मालूम हुआ कि किसान सिर्फ़ धोती पहने हुए है और उसकी सारी देह पसीने से तर है।

राजा समझ गया कि श्रम करने के कारण ही यह किसान सच्चा सुखी है। उन्होंने आराम-चैन छोड़कर परिश्रम करने का संकल्प किया। थोड़े ही दिनों में राजा की बीमारी दूर हो गई।

In English

King Kunwar Singh was very rich. They did not lack anything. His health was not good. He was always troubled by the disease. Many doctors treated them but they did not get any benefit.

King’s disease grew This talk spread all over town. Then an old man came to the king and said, ‘Sir, give me the order to treat your disease.’ Given the permission from the king, he said, ‘You should wear a kurta of a happy man, he will surely get well.’

All the courtiers started laughing after hearing about old age, but the king thought, ‘There are so many treatments, then another right.’ The servants of the king searched for a happy man, but they could not find any happy person. All the people had some kind of sadness about something.

Now the king himself went in search of a happy man. After a lot of search they went to a farm. A farmer was busy in his work on a busy afternoon. The king asked him, ‘Why are you happy?’ The farmer’s eyes shone, the face smiled.

He said, ‘I have no sadness with God’s grace.’ Hearing this, the king’s limbs smiled. As soon as he looked towards his body to demand a kurta of the farmer, he knew that the farmer is wearing only dhoti and his whole body is sweeter.

The king understood that this farmer is really happy due to labor. They decided to leave the peace and work hard. In a few days the king’s disease was dispelled

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..