Breaking News

अहंकार का परिणाम ????

एक बार एक गाय एक जंगल में घास चरने के लिए चली गई। अँधेरा होने ही वाला था की । उसने एक बाघ को अपनी तरफ आते हुए देखा।वह डर गयी और अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागने लगी। वह बाघ भी उसके पीछे उस गाए को पकड़ने के लिए भागा। भागते हुए गाय को सामने एक तालाब दिखाई दिया। घबराहट के मारे वह गाय उस तालाब के अंदर चली गयी। वह बाघ भी उसका पीछा करते हुए उस तालाब के अंदर चला गया। वह गाय बहुत घबरा गयी थी की अब यह बाघ मुझे नहीं छोड़ेगा।

लेकिन उस तालाब में पानी तोह बहुत ही काम था और वह कीचड से भरा हुआ था। जिस वजह से वह दोनों ही उस कीचड में अंदर की तरफ धंसने लगे। कीचड में फंसने की वजह से वह दोनों हिल भी नहीं पा रहे थे। अब गाय उससे डर भी नहीं रही थी क्योंकि वह एक दुसरे करीब तो थे लेकिन अपनी जगह पर ही जम गए थे। वह बाघ उस गाय को पकड़ भी नहीं पा रहा था।
थोड़ी देर बाद गाय ने उस बाघ से पूछा, की तुम्हारा कोई गुरु या मालिक है?
बाघ ने गुर्राते हुए कहा, मैं तो खुद ही जंगल का राजा हूँ ,मेरा कोई क्या मालिक होगा। मैं खुद ही यहाँ का मालिक हूँ।
गाय ने मुस्कुराते हुए कहा, लेकिन तुम्हारी उस शक्ति का यहां पर क्या उपयोग है?

उस बाघ ने कहा, तुम भी तो यहाँ पर फंस गई हो और मरने के करीब हो। तुम्हारी और मेरी हालत एक जैसी ही है।
गाय ने मुस्कुराते हुए कहा,…. ऐसा नहीं है । मेरा मालिक जब शाम को घर आएगा और मुझे वहां पर नहीं पाएगा तो वह ढूंढते हुए यहां जरूर आएगा और मुझे इस कीचड़ से निकाल कर अपने घर ले जाएगा। तुम्हें कौन ले जाएगा?

सच में ही एक आदमी वहां पर आया , और गाय को कीचड से निकाल कर अपने साथ ले गया।
जाते समय गाय और उसका मालिक दोनों एक दूसरे की तरफ कृतज्ञता पूर्वक देख रहे थे। वे चाहते हुए भी उस बाघ को कीचड़ से नहीं निकाल सकते थे, क्योंकि उनकी जान के लिए वह खतरा था।

*गाय —-समर्पित ह्रदय का प्रतीक है।*
*बाघ —-अहंकारी मन है।*
और
*मालिक—- ईश्वर का प्रतीक है।*
*कीचड़—- यह संसार है।*
और
*यह संघर्ष—- अस्तित्व की लड़ाई है।*

किसी पर निर्भर नहीं होना अच्छी बात है, लेकिन मैं ही सब कुछ हूं, मुझे किसी के सहयोग की आवश्यकता नहीं है, यही अहंकार है, और यहीं से विनाश का बीजारोपण हो जाता है।
*ईश्वर से बड़ा इस दुनिया में सच्चा हितैषी कोई नहीं होता, क्यौंकि वही अनेक रूपों में हमारी रक्षा करता है*

 

HINDI TO ENGLISH

 

Once a cow went into a forest to graze grass. It was about to get dark. She saw a tiger coming towards her. She got scared and started running from here to save her life. The tiger also ran after him to catch the song. The running cow saw a pond in front. In fear, the cow went inside that pond. The tiger also followed him and went inside the pond. That cow was very nervous that now this tiger will not leave me.

But the water in that pond was very useful and it was filled with mud. Because of which both of them started to sink in that mud. Due to being trapped in the mud, both of them were unable to move. Now the cow was not afraid of him because he was close to each other but had settled in his place. The tiger could not even catch the cow.
After a while, the cow asked the tiger, do you have a master or a master?
The tiger growled and said, I am the king of the jungle itself, what owner will I have. I am the owner here.
The cow said smiling, but what is your use of that power here?

The tiger said, you too are stuck here and are close to dying. Your condition is the same as mine.
The cow said smiling, …. It is not so. When my boss comes home in the evening and will not find me there, he will definitely come here looking for me and take me out of this mud and take him home. Who will take you

Truly a man came there, and took the cow out of the mud and took it with him.
While leaving, both the cow and its owner were looking at each other with gratitude. They could not remove the tiger from the mud even if they wanted to, because it was a threat to their lives.

* Cow —- is a symbol of devoted heart. *
* Tiger —- is cocky mind. *
And
* Owner —- is a symbol of God. *
* Mud —- This is the world. *
And
* This struggle —- the fight for existence. *

It is a good thing not to depend on anyone, but I am everything, I do not need the cooperation of anyone, this is ego, and from here the seeds of destruction are planted.
* There is no one truly benevolent in this world greater than God, because he protects us in many ways *

Check Also

khilji

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए?

भ्रष्ट्राचारियों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए, उसका उदाहरण हमारे इतिहास में घटी एक घटना से मिलता है। यह सजा भी किसी राजा या सरकार द्वारा नही बल्कि उसके परिजन द्वारा ही दी गई।