Breaking News

सलाह लें ,पर संभल कर…”Get advice, but be careful …”

मनुष्य एक  सामाजिक प्राणी है. जो की लोगो के समूह के बीच मे रहता है ,इस समूह मे कई तरह के रिश्तो को वो निभाता है !  कुछ रिश्ते निस्स्वार्थ होते है ,जबकि अधिकतर रिश्तो की नीव स्वार्थ पर टिकी होती है!   हम जो professional relation  बनाते हैं, वो अधिकतर आदान प्रदान या यो कहें एक से दूसरे  को ,और दूसरे  से पहले व्यक्ति को फायदे की बुनियाद पर ही टिके होते हैं!  मैं यह नहीं कह रहा की सभी रिश्तो के पीछे स्वार्थ ही होता है,  लेकिन हाँ आज की दुनिया में  अधिकतर इंसान अपना फायदा देख कर ही relation  बनाते हैं!

दोस्तों ऐसा कई बार होता है ,की हम किसी दुविधा मे  फंस जाते हैं और हमे किसी की  राय की जरुरत पड़ती है, तब  हम अपने आस पास के लोगों से उस बारे मे सलाह मशवरा करते है कि हमे क्या करना चाहिये ,कई बार उनकी राय हमें सही रास्ते का मार्ग दिखाती है तो कभी और ज्यादा हमारे नुक्सान का सबब बन जाती है!

अगर आप माता पिता ,भाई बहन ,सच्चा दोस्त आदि निस्स्वार्थ रिश्तो को ,  जो की आप को सही राय ही देते हैं,  छोड़ दें ,  तो बाकी अधिकतर समाज के और work place  के लोगो से सलाह  लें जरूर ,पर अपना विवेक भी बनाय रखें !  क्योंकि कई बार ऐसे सलाह देने वालो का स्वार्थ भी उनकी सलाह मे छुपा रहता है!     इसलिए – सुने सबकी पर माने अपने विवेक और अंतरात्मा की

एक  बार एक आदमी अपने छोटे से बालक के साथ एक घने जंगल से जा रहा था!   तभी रास्ते मे उस बालक को प्यास लगी ,  और उसे पानी पिलाने उसका पिता उसे एक  नदी पर ले गया , नदी पर पानी पीते पीते अचानक वो बालक पानी मे गिर गया ,  और डूबने से उसके प्राण निकल गए!   वो आदमी बड़ा दुखी हुआ,  और उसने सोचा की इस घने जंगल मे इस बालक की अंतिम क्रिया किस प्रकार करूँ !   तभी उसका रोना सुनकर एक गिद्ध ,  सियार और नदी से एक कछुआ वहा आ गए ,  और उस आदमी से सहानुभूति व्यक्त करने लगे ,  आदमी की परेशानी जान कर सब अपनी अपनी सलाह  देने लगे!

सियार ने लार टपकाते हुए कहा ,  ऐसा करो   इस बालक के शरीर को इस जंगल मे ही किसी चट्टान के ऊपर छोड़ जाओ, धरती  माता इसका उद्धार कर देगी!   तभी गिद्ध अपनी ख़ुशी छुपाते हुए बोला,    नहीं धरती पर तो इसको जानवर खा जाएँगे,     ऐसा करो इसे किसी वृक्ष के ऊपर डाल दो ,ताकि सूरज की गर्मी से इसकी अंतिम गति अच्छी होजाएगी!    उन दोनों की बाते सुनकर कछुआ भी अपनी भूख को छुपाते हुआ बोला ,नहीं आप इन दोनों की बातो मे मत आओ, इस  बालक की जान पानी मे गई है,  इसलिए आप इसे नदी मे ही बहा दो !

और इसके बाद तीनो अपने अपने कहे अनुसार उस आदमी पर जोर डालने लगे !   तब उस आदमी ने अपने विवेक का सहारा लिया और उन तीनो से कहा ,  तुम तीनो की सहानुभूति भरी सलाह मे   मुझे तुम्हारे स्वार्थ की गंध आ रही है,  सियार चाहता  है  की मैं इस बालक  के शरीर को ऐसे ही जमीन पर छोड़ दूँ  ताकि ये उसे आराम से खा सके,  और गिद्ध   तुम  किसी पेड़ पर इस बालक के शरीर  को इसलिए रखने की सलाह दे रहे हो ताकि इस सियार और कछुआ से बच कर आराम से तुम दावत उड़ा सको ,  और कछुआ   तुम नदी के अन्दर रहते हो   इसलिए नदी मे अपनी दावत का इंतजाम कर रहे हो  !  तुम्हे सलाह देने के लिए  धन्यवाद , लेकिन मै इस बालक के शरीर  को अग्नि को समर्पित करूँगा ,  ना की तुम्हारा भोजन बनने दूंगा!    यह सुन कर वो तीनो  अपना सा मुह लेकर वहा से चले गए!

दोस्तों  मै यह नहीं कह रहा हूँ की हर व्यक्ति आपको स्वार्थ  भरी सलाह ही देगा ,  लेकिन आज के इस competitive युग मे   हम अगर अपने विवेक की छलनी  से किसी सलाह को छान ले  तो शायद ज्यादा सही रहेगा ! हो सकता है की आप लोग मेरी बात से पूरी तरह सहमत ना हो ,पर कहीं ना कहीं आज के युग में ये भी तो सच है कि  –  मेरे नज़दीक रहते है कुछ दोस्त ऐसे ,जो मुझ में  ढुंढते  है गलतियां अपनी……….

डॉ.नीरज

 

 Hindi to English

 

Man is a social creature. He lives in the middle of the group of people, he plays many types of relationships in this group! Some relationships are selfless, while most of the relationships are based on selfishness! The professional relation we make is that they mostly exchange or say ya from one to the other, and the other before the person remains on the foundation of the benefits! I am not saying that there is selfishness behind all relationships, but yes, in today’s world, most people make their relation by seeing their benefit!

Friends are so many times that we get stuck in any dilemma and we need someone’s opinion, then we advise people around us to do what we should do, sometimes their opinion If we show us the path of the right way, then more and more of our losses becomes a lot!

If you leave parents, siblings, true friends, unselfish relatives, who give you the right advice, then most of the society and the people of the work place should consult, but of course, maintain your discretion too! Because many interests of members giving such advice is still hidden on their advice! So – known to hear all of your discretion and conscience

Once a man was going from a dense forest with his little boy! Then on the way the child was thirsty, and drinking water to him, his father took him to a river, while drinking water on the river, that child suddenly fell into the water, and his life was extinguished after drowning! That man was very sad, and he thought how to do the last action of this child in this dense forest! Only after hearing his cry, a turtle came from a vulture, a lion and a river, and started expressing sympathy to that man, knowing the problems of the man, everyone started giving their own advice!

Sierra leaping the saliva said, “Do this, leave this child’s body above the rock in this forest, Mother Earth will deliver it!” Then the vulture said, hiding its happiness, and not on the earth, it will eat the animal, do so, put it on a tree, so that the sun’s heat will last its final speed! Tortoise also heard the words of both of them, hiding their hunger, or you do not come in the words of these two, the life of this child has gone to water, so you shed it in the river!

And then the three began to focus on the man according to their say! Then the man resorted to his discretion and said to the three, “I am feeling the smell of your selfish interest in the sympathetic advice of the three, Ziyar wants me to leave this child’s body on such a land so that he You can eat comfortably, and the vulture should advise you to keep the body of this child on a tree so that you can be able to comfortably escape from the jackal and turtle and turtle you live in the river. To be able to arrange your party on the river! Thank you for advising you, but I will dedicate the body of this child to the fire, and I will not let you become your food! On hearing this, they went to three there your little face on!

Friends, I am not saying that every person will give you selfish advice but in today’s competitive era, if we filter any advice from the sieve of your discretion, it will probably be better! You may not fully agree with my point of view, but nowhere in the era of this age it is also true that – I am near some friends who find me in their mistakes …

Dr. Niraj

Check Also

babu-kunwar-singh

बाबू वीर कुंवर सिंह

यदि हमें पिछले 200-250 वर्षों में हुए विश्व के 10 सर्वश्रेष्ठ योद्धाओं की सूची बनाने को कहा जाए तो हम अपनी सूची में पहला नाम बाबू वीर कुंवर..