Breaking News

श्याम नाम की सर पे है छतरी


श्याम नाम की सर पे है छतरी,
काँटों भरी कोई राह नहीं,
ग़मों की बारिश आ जाए तो,
हमें कोई परवाह नहीं।
श्याम नाम की सर पे है छतरी,
काँटों भरी कोई राह नहीं,
ग़मों की बारिश आ जाए तो,
हमें कोई परवाह नहीं।

साए मैं हूँ श्याम नाम के,
हमें धूप की फ़िकर नहीं,
चाहे ओले बरसे दुखों के,
हमको कोई असर नहीं,
हमकों कोई असर नहीं,
हमसे बड़ा कोई शाह नहीं,
ग़मों की बारिश आ जाए तो,
हमें कोई परवाह नहीं।
श्याम नाम की सर पे है छतरी,
काँटों भरी कोई राह नहीं।

क्यों आँधी से घबराऊँ मैं,
आगे मेरा श्याम चले,
नहीं छोड़ता पल भर मुझको,
साथ वो सुबह शाम चले,
पल भर को भी श्याम की मुझसे,
हटती निग़ाह नहीं,
ग़मों की बारिश आ जाए तो,
हमें कोई परवाह नहीं।
श्याम नाम की सर पे है छतरी,
काँटों भरी कोई राह नहीं।

जबसे हूँ मैं उसकी नजर में,
नजर मेरी कभी झुकी नहीं,
आँगन में बरसात ख़ुशी की,
पल भर को भी रुकी नहीं,
सब कुछ पाया श्याम के दर से,
रही मुझे कोई चाह नहीं,
ग़मों की बारिश आ जाए तो,
हमें कोई परवाह नहीं।
श्याम नाम की सर पे है छतरी,
काँटों भरी कोई राह नहीं…………….

Translate in English


Shyaam has an umbrella on his head,
There is no path full of thorns,
If the rain of sorrows comes,
we don’t care.
Shyaam’s name is on his head Umbrella,
No path full of thorns,
If it rains,
We don’t care.

I am a shadow named Shyam,
we don’t care about sunshine,
even if it rains,
we have no effect,
we have no effect,
No one is bigger than us No Shah,
If the rain of sorrows comes,
We don’t care.
Shyaam’s name is on his head,
There is no path full of thorns.

why should I be afraid of the storm,
my shyam walks ahead,
doesn’t leave me for a moment,
she walks with me in the morning and evening,
shyam’s away from me even for a moment,
No eyes,
If the rain of sorrows comes,
we don’t care.
Shyaam has an umbrella on his head,
There is no path full of thorns.

Ever since I am in his eyes,
I have never lost sight of him,
Rain in the courtyard of happiness,
Did not stop even for a moment,
found everything at the rate of shyam,< br>I have no desire,
If the rain of sorrows comes,
we don’t care.
Shyaam’s name is on his head,
There is no path full of thorns…………….

Check Also

bhandara

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना चाहिए

भंडारे या लंगर का प्रसाद खाना या नहीं? धार्मिक स्थलों पर आयोजित भंडारे ने निर्धनों को सहारा देते हैं, लेकिन सक्षम व्यक्ति के लिए सेवा या....